मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का किया सम्मान

० संवाददाता द्वारा ० 
कोटा - कोटा के कोटड़ी इलाके में शबे कद्र के मुबारक मौके पर मस्जिदों में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो का और उलेमाओं का माला पहनाकर शाल उड़ाकर साफे बंधकर सम्मान किया गया।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने और उनकी पूरी टीम ने हाफिजो का सम्मान किया सम्मान से पूर्व सभी मस्जिद में कुरान सुनाने वाले हफीज़ो ने कहां की शबेक़द्र की रात बड़ी पाक रात है इसमें अल्लाह पाक से जो कुछ भी मांगो मिलता है और अपने पुराने किए गए सभी गुनाह (पाप) माफ किए जाते हैं इसलिए शबेक़द्र की रात को ज्यादा से ज्यादा लोग मस्जिद में जाकर इबादत करते है
इस अवसर पर सभी कुरान सुनाने वाले हाफिजो ने सामूहिक रूप से देश में अमन चैन भाईचारा सलामत रहे इसके लिए दुआ की और देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने कहा कि शबे कद्र बेहतरीन रातों में से एक रात है हम सब को चाहिए कि इस रात में हम खूब अल्लाह( ईश्वर )की इबादत करें और देश में अमन भाईचारा हमेशा कायम रहे इसके लिए प्रार्थना करें इस मौके पर सभी कुरान हफीज़ो को मुबारकबाद पेश की

इस मौके पर कुरान सुनाने वाले हाफिज अब्दुल माजिद. हाफिज भुट्टो कागज़ी .हाफिज लियाकत हाफिज नूर उल हसन. हाफिज जावेद. मौलाना कमरुल मौलाना अब्दुल कादिर मोहम्मद फारूक मोहम्मद इस्लाम. अब्दुल खालिद. शमसुद्दीन खान . मोहम्मद हुसैन रुस्तम खान. जाबिर कागज़ी.जॉनी पठान मोहम्मद कमर मुग़ल हाजी शरीफ कागज़ी . जिला वक्फ बोर्ड कोटा की नायाब सदर साजिद जावेद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर