आईडीबीआई बैंक ने एनईएसएल के साथ ई-बैंक गारंटी (e-BG) लॉन्च की

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - आईडीबीआई बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ लिमिटेड  के साथ गठबंधन में ई-बैंक गारंटी (e-BG) सुविधा लॉन्च की है, जिसके बाद बैंक गारंटी जारी करने की पेपर पर आधारित प्रक्रिया ई-स्टांप और ई-सिग्नेचर की मदद से होने लगेगी। इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों को डिजिटल और यूज़र-फ्रेंडली सेवाएं प्रदान करने के अपने प्रयास में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। यह आईडीबीआई बैंक के लिए व्यवसाय के परिवेश में एक परिवर्तनकारी बदलाव है, जिसमें बैंक गारंटी का उपयोग ऊँचे वॉल्यूम के लिए होता है, और यह नई पहल ज्यादा पारदर्शिता लाकर टर्न-अराउंड टाईम को दिनों से घटाकर मिनटों तक ले आएगी। ई-बीजी ई-स्टांपिंग और ई-सिग्नेचर के साथ प्रोसेस किए जा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में हितग्राही को सौंपे जा सकते हैं। सुरक्षित ट्रांसमिशन और विस्तृत पारदर्शिता के साथ हितग्राही के फिज़िबल बैंक गारंटी के सत्यापन में लगने वाले समय और ऊर्जा की बचत होती है।

इन सेवाओं के बारे में  राकेश शर्मा, एमडी एवं सीईओ, आईडीबीआई बैंक ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों को डिजिटल प्रस्तुतियों द्वारा सुरक्षित और तीव्र बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना सदैव से बैंक के बड़े डिजिटल अभियानों का मुख्य केंद्र रहा है। ई-बीजी सुविधा के लिए एनईएसएल के साथ गठबंधन करना खुशी की बात है। इससे ई-स्टांपिंग और ई-सिग्नेचर द्वारा अंतिम छोर तक बीजी प्रक्रिया के डिजिटाईज़ेशन की चुनौती का हल मिल गया है। यह आवेदकों और हितग्राहियों के लिए ईज़ ऑफ बिज़नेस की ओर एक बड़ी पहल है।’’

 देबज्योति रे चौधरी, एमडी एवं सीईओ, एनईएसएल ने कहा, ‘‘एनईएसएल का ई-बीजी एक पेपरलेस प्रक्रिया है, जो एनईएसएल पोर्टल पर ई-बीजी के हितग्राहियों को रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध है। यूज़र के रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया सरल है, और समय पर उपलब्ध है। ई-बीजी थोक यूज़र्स के लिए एनईएसएल एक एपीआई द्वारा ईआरपी सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेशन भी प्रस्तुत करता है। मैं आईडीबीआई बैंक की टीम को बधाई देता हूँ, जो इस उत्पाद को पेश करने के लिए हमारी टीम के साथ तालमेल में निरंतर प्रयास कर रही है।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन