गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा मातृ भाषा महोत्सव 2023 का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
 नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा मातृ भाषा महोत्सव 2023 का आयोजन किया । आयोजन दो चरणों में किया गया । पहले चरण में गढ़वाली ,कुमाउॅनी एवं जौनसारी भाषाविदों द्वारा वार्ता वार्ता की गई जिसमें वार्ताकार डा.बिहारी लाल जलन्धरी, गिरीश बिष्ट हंसमुख , दिनेश ध्यानी एवं  सुल्तान सिंह तोमर थे । इस अवसर पर  युवाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर गढ़वाली ,कुमाउॅनी,जौनसारी की व्याख्यान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
द्वितीय चरण में युवाओं द्वारा गढ़वाळी,कुमाउॅनी एवं जौनसारी में स्वरचित कविताओं की प्रतियोगिता  सभा की सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड सिनेमा का लोकभाषा मे संवर्धन में भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा अध्यक्ष ,पदाधिकारियों ,कार्यकारिणी सदस्यों एवं गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं सभा की साहित्यिक सचिव श्रीमती मनोरमा भट्ट की मंगलाचरण प्रस्तुती के साथ किया गया । दोनो प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल मे भाषाविद एवं साहित्यकार शामिल रहे  डा. बिहारीलाल जलन्धरी  * रमेशचन्द्र घिल्डियाल  * डा.पृथ्वी सिंह केदार खण्डी * गिरीशचन्द्र बिष्ट हंसमुख  * दिनेश ध्यानी  * सुल्तानसिंह तोमर दोनों प्रतियोगिता में प्रथम तीन -तीन युवाओं को पुरूष्कृत किया गया।उन्हें मोमेन्टो प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया ।

भाषा संवर्धन एवं संरक्षण हेतु दूरगामी दृष्टीकोण के मध्यनजर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने दो प्रस्ताव सर्वसम्मती से पास किये ।उत्तराखण्ड सरकार को ञापन दे कर मांग की जाए कि उत्तराखण्ड में कक्षा 1से कक्षा 8 तक गढ़वाळी कुमाउॅनी जौनसारी भाषा शिक्षण अनिवार्य हो ।उतराखण्ड में लोकभाषा अकादमी की स्थापना हेतु सरकार को ञापन दिया जाय। कार्यक्रम के दौरान गढ़वळी कुमाउॅनी जौनसारी को आठवीं अनुसूचि में रखने की मांग भी सरकार से की जाए पर वक्ताओं ने जोर दिया।

‌ कार्यक्रम गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ,मुख्य अतिथी डा..कुलदीप भन्डारी(उपाध्यक्ष गढ़वाळी कुमाउॅनी जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार ) ,विशिष्ठ अतिथी डा .बिनोद बछेती (निदेशक DPMI) महावीरसिंह राणा पूर्वमहासचिव ग.हि.स.उपस्थित रहे साथ साथ साहित्यकारों ,समाजसोवियों ,रंगकर्मिय ‌एवं गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । ‌कार्यक्रम की संयोजिका मनोरमा भट्ट साहित्यिक सचिव ग.हि.स. ,भावपूर्ण मंचसंचालन मंगलसिंह नेगी महासचिव (का.) ग.हि.स. ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर