स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने 28 साल में 12 लाख यूनिट रक्त किया वितरित
जयपुर, ।. रक्त हर जरूरतमंद के लिए संजीवनी है । इसलिए रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति देवदूत से कम नहीं है जो रक्त की आपूर्ति से उसे नया जीवन प्रदान करता है ।जयपुर के सबसे पुराने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने 28 सालों में 12 लाख यूनिट से ज्यादा रक्त जरूरतमंद लोगों को वितरित किया है । प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रणेता और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एस एस अग्रवाल ने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, मिलाप नगर के 29वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान प्रदेश में स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान 100 प्रतिशत हो इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर जरूरत के वक्त मरीज के परिजनों को एवज में रक्तदान नहीं करना पड़ेगा ।
उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के पहले और राजस्थान में पहले स्टेंड अलोन एनएबीएच एक्रीडिएशन वाले इस ब्लड बैंक में विभिन्न शिविरों एवं ब्लड बैंक में नियमित रक्तदान के चलते अब तक 6 लाख से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किया है ।डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक पुरुष एवं स्त्री स्वयं एक बैंक है जिसमें जमा नहीं करवाना पड़ता परंतु देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की 28 वर्ष की यात्रा में स्वैच्छिक रक्त दाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का अपार स्नेह व सहयोग रहा है ।
समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश जी पुनिया, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा एवं राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया उपस्थित रहे । ओम प्रकाश माथुर ने डॉ एस एस अग्रवाल की स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में की गई पहल की सराहना की एवं युवाओं से वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करने का आह्वान किया । जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि डॉ अग्रवाल के प्रारंभिक सकारात्मक प्रयासों के चलते ही प्रदेश में निजी क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं का विकास हो सका ।
उन्होंने कहा कि रक्त हर जरूरतमंद के लिए संजीवनी है । इसलिए रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति देवदूत से कम नहीं है जो रक्त की आपूर्ति से उसे नया जीवन प्रदान करता है । इस अवसर पर सतीश पूनिया ने कहा कि डॉ अग्रवाल ने जयपुर शहर को बहुत बड़ी सौगात स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के रूप में दी है जिसने लाखों मरीजों का जीवन बचाया है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक से जुड़े कर्मचारियों, मित्रों, परिजनों आदि ने रक्तदान किया । समारोह में जयपुर के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न समाजों, व्यापार मंडलों, चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं,भाजपा के पदाधिकारी, मंडल सदस्य, कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ