32 लाख करोड़ रुपए के बाजार के लिए ऐनिमपेट ने लॉन्च किया ई-मार्केटप्लेस

० योगेश भट्ट ० 
गुरुग्राम : देश में पशु संपदा आधारित 32 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य के साथ ऐनिमपेट ईकॉम ने भारत का पहला हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम लॉन्च किया। ई-मार्केटप्लेस को 25,000 से अधिक विक्रेता (वेंडर) और उनके 150,000 से ज्यादा उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के सफल परिक्षण के बाद लांच किया गया है।

ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी सुश्री करिश्मा डागर ने एक बयान में कहा कि विक्रेताओं की संख्या को 10 लाख और 10 मिलियन उत्पादों की पेशकश तक जल्द ही लाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह प्लेटफार्म अधिकांशतः असंगठित एवं फुटकर बाजार को डिजिटल एवं संगठित मार्केटप्लेस देने का प्रयास है, जोकि एक ही मंच पर बी2बी, बी2सी और सी2सी सेवाएं उपलब्ध कराता है।

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कंपनी ने पहले वर्ष के संचालन के दौरान 12,000 कर्मचारियों की भर्ती का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अधिकांश विपणन (मार्केटिंग) और प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के लिए होंगे। प्लेटफॉर्म में लाइव स्टॉक ट्रेडिंग, डेरी और उत्पादों, पोल्ट्री, मांस और उत्पाद, पशु चारा, पोषक तत्व, दवाएं और पशु चिकित्सा सेवाएं सहित 15 वर्टिकल होंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "ऐनिमपेट को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा पशुपालन और उद्योग श्रेणी में एक स्टार्टअप प्रमाणपत्र भी प्रदान किया है।"

“विश्व में भारत दुग्ध उत्पादन में अग्रणी, मत्स्य पालन में दूसरे पायदान, अंडा उत्पादन में तीसरे पायदान और भैंस के मांस के निर्यात में चौथे चौथे पायदान पर है, फिर भी विडंबना यह है कि पूरी पशु अर्थव्यवस्था बेहद खंडित और बड़े पैमाने पर असंगठित है। हमने इसको समझा और इस दिशा में प्रौद्योगिकी उपयोग के साथ-साथ विषय अनुसंधान के चार वर्षों का परिणाम ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम के रूप में सामने है," 

कंपनी प्रमोटर और सीईओ भास्कर पाठक और सह-संस्थापक आशीष गुप्ता इससे पहले दौड़ और अन्य खेलों में बैटिंग के लिए एक वेबसाइट बना चुके हैं, जिसमें लगभग 130 वैश्विक संस्थाओं को जोड़ा गया था और अब यह एक मीडिया के हिस्से के रूप में ब्रिटेन से संचालित है। इस सफलता ने सह-संथापकों को पारदर्शी तरीके से प्रौद्योगिकी उपयोग से ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए कंपनी बनाने हेतु प्रेरित किया।

व्यापार और लेन-देन में आसानी के लिए रसद (लोजिस्टिक्स) और भुगतान गेटवे की व्यवस्था की गई है, डागर ने कहा कि विस्तार के उद्देश्य से कंपनी भारत और विदेश के संभावित निवेशकों से बात कर रही है, जिन्होंने आम तौर पर इस अवधारणा का स्वागत किया है और जल्द ही प्रस्तुतियां (प्रेजेंटेशन) होंगी। “हमारा लक्ष्य पहले साल में हमारे मंच पर अंतिम गणना में अनुमानित $ 400 बिलियन का एक प्रतिशत लाना है, और इस उद्देश्य के लिए देश के हर क्षेत्र और जिले में हमारे प्रतिनिधि होंगे। प्रारंभिक चरण में खाड़ी क्षेत्र में भी काम करेगा और पशु आहार के लिए कुछ रूचि संयुक्त अरब अमीरात में खरीददारों ने दिखाई है, जो प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं तक पहुँच सकते हैं," उन्होंने कहा।

उन्होंने कहा कि भारत सहित कई जगहों पर पशु व्यापार और मांस संवेदनशील विषय है, और ईकॉम प्लेटफॉर्म को प्रत्येक देश के नियमों और विनियमों के अनुसार अनुकूलित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आसानी के उद्देश्य से व्यापार, उत्पादों और सेवाओं को 2000 श्रेणियों में रखा गया है, जिसमें विक्रेताओं, उत्पादों और कीमतों की जानकारी उपलब्ध होगी।

ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम एक "सभी के लिए खुला" मंच है, जहां एक स्थापित ब्रांड से स्थानीय विक्रेता तक कोई भी "शून्य" ज्वाइनिंग शुल्क के लाभ के साथ अपनी सेवाओं और उत्पादों को पंजीकृत कर बेच सकता है, डागर ने कहा कि कंपनी ई कॉमर्स क्षेत्र के लिए स्थापित प्रथाओं का भी पालन करेगी। उन्होंने आगे बताया कि ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम की एक प्रमुख विशेषता एक रोजगार कार्यालय (एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) के समान इस क्षेत्र में उपलब्ध जनशक्ति (मैन-पॉवर) और अवसरों की सूची होगी।

 उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार, मूल्य के संदर्भ में पशुधन (एनिमस्टॉक) वैश्विक स्तर पर कुल कृषि उत्पादन का लगभग 40% योगदान देने के साथ-साथ लगभग 1.3 बिलियन लोग अपनी आजीविका और खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए इस पर निर्भर हैं। देश में 13 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए पशुधन आय और खाद्य सुरक्षा का प्राथमिक स्रोत भी है। फिर भी, क्षेत्र अत्यधिक असंगठित है। Animstok.com में हमारा प्रयास पशु अर्थव्यवस्था के कई पहलुओं को सुव्यवस्थित करना और मोल-भाव (प्राइस डिस्कवरी) और गुणवत्ता मानकों में सुधार करना है।“

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी