इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने कुष्ठरोगियों की ओर बढ़ाया मदद का हाथ
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : मानव अधिकारों की रक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए कटिबद्ध इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने कुष्ठरोगियों की तरफ भी मदद का हाथ बढ़ाया।रविवार को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा,ताहिरपुर स्थित गांधी कुष्ठाश्रम में रहने वाले दर्जनों कुष्ठ रोगियों को खाद्य सामग्री और जरूरत के सामान प्रदान किए गए।काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा के अलावा उपस्थित थे नेशनल कन्वेनर अरुण बर्मन तथा अन्य सदस्यगण।इन्होंने सभी कुष्ठ रोगियों को जरूरत की चीजें प्रदान की और भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि इस संस्था की ओर से लगातार मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है।चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि हम सामाजिक कार्यों के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।दिल्ली के अलावा कई प्रदेशों में धीरे धीरे इसका विस्तार हो रहा है।ज्ञात हो कि पदम श्री अवार्ड से सम्मानित समाज सेवी सरदार जितेंद्र सिंह शंटी, जंप रोप एथलीट सरदार जोरावर सिंह,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रोफेसर डॉक्टर रोमेश गौतम मिश्रा आदि ने भी इस संस्था को अपनी शुभकामना दी है।
टिप्पणियाँ