महिला पहलवानों के समर्थन में पूरे देश में रैली

० आशा पटेल ० 
जयपुर । सीटू और जनवादी महिला समिति और एपवा द्वारा संयुक्त रूप से मजदूर किसान भवन से एक रैली शुरू की गई रैली ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल अजमेर रोड होती हुई सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास सिविल लाइन पर पहुंचकर आम सभा में बदल गई। रैली में महिला पहलवानों के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई तथा बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई तथा महिला रेसलर पर अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई।
प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल थी जिनमें महिला पहलवानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर काफी रोष था और वो जोरदार नारेबाजी कर रही थी। सिविल लाइन पर हुई सभा को सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष कामरेड सुमित्रा चोपड़ा ,जनवादी महिला समिति की नेता लीला वर्मा, सुनीता चौधरी ,एपवा की नेता मंजू लता, निर्माण यूनियन के प्रदेश महामंत्री कामरेड हरेंद्र सिंह, जयपुर के महामंत्री कामरेड विजय सिंह तंवर,

कामरेड लक्ष्मण सेन, कामरेड बाबूलाल लुगारिया, खेत मजदूर यूनियन की प्रदेश महामंत्री कामरेड दुर्गा स्वामी सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया तथा यथाशीघ्र बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की। जोरदार नारों के साथ सभा समाप्त की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन