स्याना में चेयरमैन उम्मीदवार ताहिर अली सैफ़ी को सर्व समाज का समर्थन

० इरफ़ान राही ० 
स्याना बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के ज़िला बुलंदशहर के क़स्बा स्याना से चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी, आर एल डी, एवं आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ताहिर अली सैफी के समर्थन में भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की तरफ से एक डेलिगेशन उनके चुनाव प्रचार के लिए स्याना गया और वहां स्याना के विभिन्न मोहल्लों में जाकर ताहिर अली सैफ़ी के लिए वोट मांगे और उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की ।

इस मौक़े पर सैफ़ी समाज की तरफ से ताहिर अली सैफ़ी को सैफ़ी समाज के बुजुर्ग सरपरस्त व सैफ़ी रत्न मास्टर अलीशेर सैफ़ी द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया और प्रत्याशी व उनके साथियों की हौसला अफ़ज़ाई भी की, भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर प्रधान कल्लू खान सैफी , सैफ़ी जन सहयोग समिति उत्तम नगर के इकरामुद्दीन सैफ़ी, हापुड़ के युवा समाजसेवी व नेता अनवार सैफी तथा कवि पत्रकार इरफान राही इस डेलिगेशन में शामिल थे।

चेयरमैन पद प्रत्याशी ताहिर अली सैफ़ी ने उनके टिकट के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव‌ सहित आने वाले सभी मेहमानों तथा स्याना क्षेत्र के निवासियों का आभार व्यक्त किया और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने ताहिर अली सैफ़ी को बिना सूचित किए कस्बा स्याना के लोगों से बातचीत की और उनसे चुनाव में माहौल क्या है इस पर चर्चा की जिसमें हमने पाया कि यहां स्याना से चेयरमैन पद के प्रत्याशी ताहिर अली सैफ़ी को लोग अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं और ताहिर अली सैफ़ी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हैं हमारी दुआएं इनके साथ हैं।

भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर प्रधान कल्लू ख़ान सैफ़ी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव, आर एल डी के जयंत चौधरी, आज़ाद समाज पार्टी के चंद्र शेखर सहित सभी कार्यकर्ताओं और स्याना वासियों का शुक्रिया अदा किया और विश्वास जताया कि 13 मई को परिणाम इंशाअल्लाह हमारे हक़ में आएगा।इकरामुद्दीन सैफ़ी ने कहा कि भाई ‌ताहिर अली के समर्थन में स्याना का हर वर्ग धर्म,‌जाति, सभी हिंदू मुस्लिम बिरादरी, ओबीस, दलित वर्ग के लोगों का साथ नज़र आया।

 हरिशचंद्र प्रजापति, पूर्व आईएएस देव चंद्र आजाद,राकेश त्यागी, रिंकू, एडवोकेट ब्रह्म कुमार, जयप्रकाश, मास्टर अलीशेर सैफ़ी,प्रधान कल्लू ख़ान ने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि स्याना क्षेत्र को हरदिल अज़ीज़ ताहिर अली सैफ़ी जैसे युवा नेता शिक्षित और आत्मनिर्भर कर्मठ ईमानदार नेता की ज़रूरत है।

दिल्ली से आए इस प्रतिनिधिमंडल ने स्याना में थाने के सामने सिलाई मशीन वाले बोदल सैफी, मुल्ला जी अनवार सैफी घड़ी साज़, भारत एग्रीकल्चर के मो अली सैफ़ी, युवा नेता इरशाद सैफी, युवा नेता आशू सैफ़ी, वार्ड प्रत्याशी युवा नेता क़ुरैशी, यासीन सैफी, डॉक्टर सिराज साहब, बाबुद्दीन सैफी, वसीम सैफी,दिलशाद भाई , ज़ाकिर अली, एडवोकेट सर्फुद्दीन और रियाज़ अहमद सैफ़ी साहब सहित सैकड़ों लोगों से मुलाकात की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर