राजस्थानी फिल्म "श्री आई जी" का ट्रेलर व पोस्टर रिलीज़
० अशोक चतुर्वेदी ०
जयपुर-राजस्थानी फिल्मों के जाने माने डॉयरेक्टर हेमंत सीरवी पहले भी कई मशहूर व हिट फिल्में बना चुके हैं और उनकी कई फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुके हैं उनके यू ट्यूब IG FILM'S STUDIO चैनल पर उनके द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म "श्री आईजी" का ट्रेलर बिलाड़ा में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने 500 से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में रिलीज किया। कार्यक्रम में सीरवी समाज के अलावा अन्य समाज के साथ साथ मशहूर कलाकारों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. दीवान साहब माधव सिंह जी ने कहा की ये फिल्म आई माता जी के इतिहास और उनके आदर्शों ,संघर्षों और उनसे मिलने वाली प्रेरणा और भक्ति को युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण सीख देगी।
फिल्म के निर्माता भंवर सीरवी ने कहा की इस फिल्म को साउथ में रिलीज से शुरुआत करेंगे और उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया की धर्मगुरु के हाथो से ट्रेलर रिलीज व पोस्टर विमोचन वास्तव में इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस फिल्म के माध्यम से धर्म और उसके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देना ही फिल्म का मुख्य मकसद भी है, फिल्म के माध्यम से समाज में धर्म का प्रचार प्रसार और उसके आदर्शों को स्थापित करना है,उन्होंने बताया की फिल्म की मेकिंग से रिलीज तक काफी मेहनत की गई है और कोशिश की गई है की लोगों को एक अच्छा और आदर्श सिनेमा देखने को मिले
डायरेक्टर हेमंत सीरवी ने बताया की फिल्म के हर भाग जिसमे मेकिंग,रिलीज,एडिटिंग,म्यूजिक, कला ,संस्कृति ,कहानी,डबिंग,एक्टिंग,सिनेमेटोग्राफी आदि सभी पर बहुत मेहनत और लगन के साथ काम किया गया है और अच्छी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है आज के आधुनिक युग में युवा अपनी संस्कृति से दूर होते जा रही है और अपनी संस्कृति के आदर्शों को भूलती जा रहे है और इस फिल्म के माध्यम से "आई माता" के इतिहास पुनः प्रदर्शित किया जाएगा जिससे सभी को आई माता की पूरी जीवनी और उनके आदर्शों को देखने व उससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिले ।
फिल्म की कहानी व गीत लखन चौधरी ने लिखे हैं फिल्म के कलाकारों की बात करें तो आई माता के मुख्य किरदार को राजस्थान की जानी मानी कलाकार शर्मिष्ठा मकवाना ने निभाया है व फिल्म में महमूद खिलजी के अहम किरदार को बॉलीवुड व राजस्थानी सिनेमा के कलाकार शरद शर्मा (बाबा) ने निभाया है ,फिल्म में बॉलीवुड,हिंदी व राजस्थानी सिनेमा के मशहूर कलाकार अल्ताफ हुसैन भी आयेंगे नजर,फिल्म में कई राजस्थानी व साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने काम किया है जिसमे नेहा आसवानी,दिलीप वैष्णव,चिंटू प्रजापत,रावत गोस्वामी गजेंद्र सिंह मंडली, किशन सिंह, मिहिका चास्ता, भंवर सीरवी,अर्जुन सीरवी,राधा गज्जा,अर्जुन शर्मा,दिव्या टांक, लक्ष्मण नारलाई आदि हैं
डायरेक्टर हेमंत सीरवी इससे पहले भी कई फिल्में जिसमे वचन,आटा,मायरो,अकड़ आदि बना चुके हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है ,इसके साथ ही उनकी आने वाली एक फिल्म "गाडोलिया" जो काफी चर्चा में है, डायरेक्टर हेमन्त सीरवी की यह फिल्म एक एक्शन,ड्रामा,ट्रैजिडी,कॉमेडी,सस्पेंस,रोमांस का मिक्स है और इस फिल्म में कैरेक्टर व डायलॉग पर बहुत काम किया गया है व इसमें काम करने वाले कलाकारों ने हर किरदार को जीवंत कर दिया है फिल्म जल्द रिलीज होने जा रही है , उनकी एक फिल्म "आटा" जो काफी सफल रही है और जो कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है और कई फिल्म फेस्टिवल जिसमे RIFF,JIFF, जम्मू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रोहिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है
डायरेक्टर हेमन्त सीरवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की मेरी यह फिल्म "आई जी" बनने में मेरी कड़ी मेहनत के साथ - साथ सभी का सहयोग रहा है,उन्होंने आई माता के जयकारे के साथ नारलाई आई माता मंदिर (देसूरी) मंदिर के जती श्री बगा बाबा जी के महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कार्यक्रम में अपने अंतिम शब्दों में कहा की उनकी कोशिश रहती है की वो एक अच्छा सिनेमा बनाएं ,उनकी जिंदगी में कहीं भी किसी भी रूप में सहयोग करने वाले अपने परिवार वालों,कलाकारों, दोस्तों,गुरुजनों आदि का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की बस आप मुझपर विश्वास बनाएं रखें और ये मेरा वादा है की मैं आपको अच्छा सिनेमा बनाकर देते रहने के लिए मैं जी जान से मेहनत करता रहूंगा*
टिप्पणियाँ