गौसेवा,गौसंवर्धन के विशेष उद्देश्यों का दान सर्वथा उत्तम और कल्याणकारी-दिया कुमारी
० आशा पटेल ०
जयपुर ।। दान और सेवा भारतवासियों की परंपरा रही है और गौ सेवा व उसके परमार्थ के लिये किया गया दान व सहयोग सर्वोपरि होता है यह उद्धार जयपुर स्थित पिंजरापोल गौ शाला के नवनिर्मित सुरभि सदन के परिसर के लोकार्पण व दान दाताओं के सहयोग पर सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा।सुरभि सदन समिति के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि गौ सेवा में समर्पित रहे प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व.किशन जी घाटीवाला की स्मृति में बनाये गये नव परिसर का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती गीता घाटीवाला व पुत्र अभिषेक घाटीवाला ने किया व समिति को सुपुर्द किया।
जयपुर ।। दान और सेवा भारतवासियों की परंपरा रही है और गौ सेवा व उसके परमार्थ के लिये किया गया दान व सहयोग सर्वोपरि होता है यह उद्धार जयपुर स्थित पिंजरापोल गौ शाला के नवनिर्मित सुरभि सदन के परिसर के लोकार्पण व दान दाताओं के सहयोग पर सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा।सुरभि सदन समिति के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि गौ सेवा में समर्पित रहे प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व.किशन जी घाटीवाला की स्मृति में बनाये गये नव परिसर का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती गीता घाटीवाला व पुत्र अभिषेक घाटीवाला ने किया व समिति को सुपुर्द किया।
कार्यक्रम से पूर्व पिंजरापोल गौशाला से जुड़े पदाधिकारियों व समाजसेवी दानदाताओ ने हवन में भाग लिया । दानदाताओ के सम्मान समारोह का आयोजन सुरभि सदन के संरक्षक एवं प्रमुख दानदाता आर.डी.बाहेती ,श्रीमती ज्योति माहेश्वरी व श्रीमती गीता घाटीवाला ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। प्रमुख दानदाताओ का स्वागत पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल,सचिव शिव रतन चितलांग्या,कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर भूतड़ा,समाजसेवी खटोरिया, डी.एन.जाजू, विन्नी व श्विवेक लड्डा द्धारा किया गया
सुरभि सदन के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती व कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि दानदाताओ ने इस मिशन में जिस तरह दिल खोलकर उत्साह से सहयोग किया है उससे प्रेरित होकर कई नये युवा उधमी आगे आये है।मंच का संचालन करते हुये कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने आव्हान किया कि कार्यक्रम पधारे समाजसेवी गौ सेवा हेतु अवश्य सहयोग करवाये।सुरभि सदन के चैयरमेन प्रदीप बाहेती ने ने कहा कि अभी सुरभि सदन के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट हेतु लगभग ढाई करोड़ से अधिक की आवश्यकता है जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली एक किमी की सड़क,लिफ़्ट व जनरेटर आदि कार्य बाकी है।
उक्त कार्य के पूर्ण होने के पश्चात भवन के पूर्ण संचालित होने से आय के स्त्रोत से गौ सेवा,चारे पानी की व्यवस्था व सुरक्षा तथा उपचार में सदुपयोग होगा।सुरभि सदन में 25 एसी कमरों सहित बैंक्विट हॉल,बड़ा गार्डन व पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था से परिपूर्ण परिसर उपलब्ध होगा। जो कि सर्वधर्म व समस्त जातियो के लिये सामान्य दर व सुलभ रूप से उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर सहयोग व दान करने वाले दर्जनों दानदाताओ का सम्मान किया गया । अंत में प्रमुख समाजसेवी रामदास सौंखिया ने सभी अतिथियों, दानदाताओ. आगुन्तको व सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ