सिग्निफाई ने भारत में पहला 'फिलिप्स सोलर लाइट हब' लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली- लाइटिंग की प्रमुख कंपनी, सिग्निफाई ने भारत में अपना पहला 'फिलिप्स सोलर लाइट हब' लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर है, जिसका उद्देश्य सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स के व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करना है। यह स्टोर सोलर लाइटिंग एप्लीकेशन्स के साथ ही प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को प्रदर्शित करेगा, जिसमें घर और गार्डन से लेकर इंडस्ट्रियल और स्ट्रीट लाइटिंग एप्लीकेशन्स तक विभिन्न यूज़र सेग्मेंट्स के अनुरूप पेशकश शामिल हैं।
नोएडा स्थित यह फ्लैगशिप स्टोर 600 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ है। यह स्टोर ग्राहकों को उनकी पसंद और विशिष्ट उपयोग के लिए सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टोर का डिस्प्ले 100 से अधिक सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स से सुसज्जित है। इसके साथ ही, ग्राहक सोलर लाइटिंग सॉल्यूशंस की एक प्रभावशाली रेंज का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं। इस रेंज को इन्स्टॉल करना काफी आसान है। टिकाऊ, लागत प्रभावी और कम रखरखाव वाली यह रेंज लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करती है।
लॉन्च पर गिरीश के. चावला, हेड- प्रोफेशनल सेल्स, सिग्नीफाई इंडिया, ने कहा, "हमारे पहले फिलिप्स सोलर लाइट हब का लॉन्च भारत में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सफलता को दर्शाता है, जो स्थिरता के प्रति हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह ग्राहक और प्रोफेशनल उपयोग के लिए स्थायी लाइटिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक क्राँतिकारी पहल है। जिस प्रकार ऊर्जा संकट गहराता जा रहा है, ऐसे में सभी के लिए जल्द से जल्द रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस को अपनाना समय की माँग है।

 सोलर लाइट हब, समय की माँग है। सोलर लाइट हब, सोलर संचालित प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और एप्लीकेशन्स की विस्तृत श्रृंखला के लिए हमारे सोलर लाइटिंग पोर्टफोलियो के साथ लाइटिंग इंडस्ट्री में क्राँति लाने की दिशा में की गई पहल है।" फिलिप्स सोलर लाइट हब नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां