एन.सी.गोयल ने संभाली राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑपरेशन-मेंटिनेंस की कमान

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नव निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस हेतु राज्य सरकार द्वारा पूर्व आईएएस एन.सी. गोयल को सेंटर के निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई। पूर्व आईएएस एन.सी. गोयल ने राजस्थान इंटरनेशन सेंटर पहुंचकर नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही कमान संभालते हुए बैठक ली। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीना, जेडीसी रवि जैन सहित जयपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पदभार संभालने के पश्चात् गोयल ने जेडीए के अधिकारियों से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को लेकर जानकारी ली। जेडीसी रवि जैन ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में नये सदस्य बनाने, शुल्क निर्धारण एवं अन्य बिंदुओं के संबंध में बैठक कर निर्णय लेने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत के विजन पर ही काम किया जाएगा। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों सहित उच्च स्तरीय बैठकों, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा।

 गोयल ने कहा की राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के संचालन और भविष्य की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करके कैलेंडर जारी किया जाएगा। गोयल ने बैठक के पश्चात् राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर स्थित ई-लाईब्रेरी एवं सामान्य लाईब्रेरी को देखा एवं लाईब्रेरी की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लाईब्रेरी में विश्वस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रसिद्ध पुस्तकों का चयन करने के लिए कहा। उन्होंने लाईब्रेरी में एंट्री को लेकर भी चर्चा की जिस पर बैठक लेकर निर्णय लिया जायेगा।

जेडीसी ने बताया कि गत 17 अप्रैल, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों द्वारा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की उपस्थित में 140 करोड रूपये की लागत से निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया गया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी