जयपुर ब्लास्ट में दिवगंत बेटियों की स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगवा कर दे रहे श्रद्धांजलि

० आशा पटेल ० 
जयपुर।। जयपुर में 2008 के सीरियल ब्लास्ट में डंगायच परिवार की दो बेटियों महक (6 वर्ष) व दिया (4 वर्ष) को खो दिया था। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर को कलंकित करने वाला ब्लास्ट ने आतंकवादियों के कृत्य ने कई घर के चिराग़ खोये व आज भी दिल दहलाने वाली घटना से मन सिहर उठता है । ऐसे में डंगायच परिवार ने अपनी दो छोटी लाड़ली बेटियों को खो जाने से परिवार पर क़हर टूट पड़ा। बेटियों की स्मृति में महक दीया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
डंगायच परिवार से जुड़े बद्री नारायण गुप्ता,गोविन्द गुप्ता,सचिन गुप्ता व अमित गुप्ता ने बताया कि संतोकबा दुर्लभ अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा साथियों सहित महिलाओं व पुरूषों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर 1815 यूनिट रक्त दान किया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि महक दीया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व में व कोरोना काल में बेटियों की स्मृति में दुर्लभ अस्पताल को रक्तदान बस (मोबाइल वैन), रिज़र्व पुलिस अकादमी,जयपुर में मेडिकल रीफ़िल उपकरण,लॉकडाउन में प्रतिदिन भोजन सेवा व शिक्षा हेतु ज़रूरतमंद बेटियों को आर्थिक व शैक्षिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने सहित कार्य गतिशील है।

 एकत्रित रक्त को दुर्लभ जी अस्पताल के अलावा एसएमएस ट्रोमा सेंटर,एसएमएस अस्पताल,स्वास्थ्य कल्याण व सीकर के एस.के.मित्तल अस्पताल में भी जमा कराया जायेगा। रक्तदान शिविर से पूर्व दोनों बेटियों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई । इस अवसर पर जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लेकर परिवार व ट्रस्ट के सहयोग से सेवा कार्य कर दी जा रही श्रद्धांजलि में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर