Delhi द्वारका के सुंदरी करण को बिगाड़ने पर तुले है MCD सफाई कर्मी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मनमानी एवम ढिठाई के कारण दुर्गंधयुक्त रास्ते से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। द्वारका ए वार्ड न 121 आदर्श अपार्टमेंट पॉकेट 16 एवम पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क पर दोनो ओर अतिक्रमण कर सफाई कर्मचारी कूडों के ढेर का अंबार लगाए रहते हैं जिससे वहां से निकलने वालों को सांसें रोक कर गुजरना पड़ता है।
मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते से पूरे मधु विहार आदर्श अपार्टमेंट एवम नजदीक के मोहल्लों का आना जाना है लेकिन कूड़ो के अंबार देखकर लोग विचलित हो जाते है। सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों सफाई एवम रख रखाव के लिहाज से उपायुक्त नगर निगम नजफगढ़ जोन ने स्वयं दौरा कर निरीक्षण किया एवम मौके पर इन कूड़ो को देखकर उन्होंने कहा था कि संबंधित कर्मचारी माफ़ नही किए जायेंगे परंतु इन सफाई कर्मियों ने उनकी भी नहीं सुनी।
अपार्टमेंट के कुछ लोगों का कहना है कि निजी सफाई कर्मचारी यहां कूड़े डालते है लेकिन सोलंकी ने बताया कि आदर्श अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन डी जोशी ने बताया कि उनके तरफ से किसी भी निजी कर्मियों को वहां कूड़े डालने को मना किया गया है। सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम के अधियारियों को लिखित शिकायत दी है परंतु उपायुक्त के आदेश के बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मनमानी एवम ढिठाई के कारण दुर्गंधयुक्त रास्ते से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। द्वारका ए वार्ड न 121 आदर्श अपार्टमेंट पॉकेट 16 एवम पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क पर दोनो ओर अतिक्रमण कर सफाई कर्मचारी कूडों के ढेर का अंबार लगाए रहते हैं जिससे वहां से निकलने वालों को सांसें रोक कर गुजरना पड़ता है।
मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते से पूरे मधु विहार आदर्श अपार्टमेंट एवम नजदीक के मोहल्लों का आना जाना है लेकिन कूड़ो के अंबार देखकर लोग विचलित हो जाते है। सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों सफाई एवम रख रखाव के लिहाज से उपायुक्त नगर निगम नजफगढ़ जोन ने स्वयं दौरा कर निरीक्षण किया एवम मौके पर इन कूड़ो को देखकर उन्होंने कहा था कि संबंधित कर्मचारी माफ़ नही किए जायेंगे परंतु इन सफाई कर्मियों ने उनकी भी नहीं सुनी।
अपार्टमेंट के कुछ लोगों का कहना है कि निजी सफाई कर्मचारी यहां कूड़े डालते है लेकिन सोलंकी ने बताया कि आदर्श अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन डी जोशी ने बताया कि उनके तरफ से किसी भी निजी कर्मियों को वहां कूड़े डालने को मना किया गया है। सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम के अधियारियों को लिखित शिकायत दी है परंतु उपायुक्त के आदेश के बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
टिप्पणियाँ