इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के लिए आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा पहुंचे केन्या

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) और राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से केन्या की राजधानी नैरोबी में 5 से 7 जुलाई तक इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केन्या पहुंचे । राजधानी नैरोबी पहुंचने पर अरोड़ा का राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह ,आर ए के महिला विंग संस्थापक निर्मल चौधरी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भगराना, कोषाध्यक्ष जगदीश टाक, पवन गेहलोत, एविन गेहलोत ने स्वागत किया।

अरोड़ा ने एक्सपो की सफलता के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुभकामना संदेश दिया। अरोड़ा ने कहा कि हम राजस्थान को देश और दुनिया में उद्योग व्यापार और निर्यात क्षेत्र में अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। एक्सपो के आयोजन में राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह इसके लिए केन्‍या सरकार के साथ ईस्‍ट अफ्रीका के केन्या, बरुंडी ,रवांडा, 

 तंजानिया, युगांडा, कॉन्गो, साउथ सूडान इथोपिया देशों में भारतीय मूल और अफ्रीकी बिजनेस एसोसिएशन से लगातार संपर्क कर एक्‍सपो में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस एक्‍सपो का उद्घाटन केन्‍या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे, जो एक इतिहास बनेगा, क्योंकि केन्या के प्रधानमंत्री पहली बार किसी एसोसिएशन की ओर से आयोजित बिजनेस एक्सपो में शिरकत करेंगे। डॉ सोमवीर सिंह के नेतृत्‍व में आरएके का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मुदावादी को एक्‍सपो में आमंत्रित करने गया।

डॉ सोनवीर सिंह का कहना है कि इस एक्‍सपो के लिए ईस्‍ट अफ्रीका के सभी देशों में जबरदस्त उत्साह है। इसमें 170 से ज्‍यादा भारतीय मूल के बिजनेस, सोशल एसोसिएशन और 50 से ज्‍यादा अफ्रीका के एसोसिएशन अपनी भागीदारी निभाएंगे। यहां ईस्‍ट अफ्रीका के 8 देशों से 20 हजार से ज्‍यादा बायर भाग लेंगे। इनमें हेल्थ एंड मेडिकल, एग्रीकल्‍चर एंड फूड प्रोसेसिंग, आईटी, ऑटोमोटिव एंड ऑटोमोबाइल, ईडीबल ऑयल, माइनिंग, हाउसिंग एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍स्‍चर सेक्‍टर से जुडे बायर शामिल हैं। अभी ईस्‍ट अफ्रीका के देशों की अर्थव्यवस्था में भारतीय मूल के उद्योगपतियों की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत है। इस 30 प्रतिशत में राजस्थानियों की हिस्सेदारी भी लगभग 30 प्रतिशत है।

इस एक्‍सपो के माध्यम से राजस्‍थान की हिस्सेदारी में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि डॉ सोनवीर सिंह ने राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या की स्थापना 2016 में की थी। वर्तमान में केन्या में रहने वाले राजस्‍थानी मूल के 250 से ज्‍यादा परिवार आरएके सदस्‍य हैं। इस एसोसिएशन के माध्यम से सभी राजस्थानी परिवार भारतीय संस्कृति और संस्कारों की खुशबू अफ्रीकी देशों में फैला रहे हैं। आरएके अब ईस्‍ट अफ्रीका में राजस्थानियों के लिए व्‍यापार के नए द्वार खोलने में भी मदद कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर