मैरियट इंटरनेशनल ने फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर को लॉन्च किया
० आशा पटेल ०
जयपुर। फेयरफील्ड बाय मैरियट, जो कि 31 शानदार ब्राण्ड्स के मैरियट बोन्वोय के पोर्टफोलियो का हिस्सा है, ने फेयरफील्ड बाय मैरियट का जयपुर में शुभारंभ किया है। यह एक ऐसे शहर में ब्राण्ड के प्रवेश को दर्शाता है, जो भारत के सबसे रोमांचक और ऐतिहासिक शहरों में से एक में है। यह जल्द ही स्मार्ट एवं सुविधाजनक स्टे की तलाश कर रहे उन यात्रियों की पसंद बनेगा, जोकि अपने मध्यकालीन किलों, महलों और करिश्माई त्यौहारों के लिये मशहूर इस जादुई शहर को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं।
यह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की ड्राइव पर है और यहाँ से मेट्रो तथा बस स्टेशनों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। सिटी-सेंटर में स्थित यह होटल राजसी महलों, हलचल से भरे बाजारों, वन्यजीवन उद्यानों और आकर्षक वास्तुकला तक आसान पहुँच की पेशकश करता है और यह सभी इस शहर की राजसी धरोहर का दिलचस्प नजारा दिखाते हैं। आगंतुक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट आंबेर फोर्ट या इंडो-सेरेसेनिक वास्तुकला के एक उत्कृष्ट उदाहरण, एल्बर्ट हॉल म्यूजियम से शहर की शाही खूबसूरती की झलक देख सकते हैं।
जयपुर। फेयरफील्ड बाय मैरियट, जो कि 31 शानदार ब्राण्ड्स के मैरियट बोन्वोय के पोर्टफोलियो का हिस्सा है, ने फेयरफील्ड बाय मैरियट का जयपुर में शुभारंभ किया है। यह एक ऐसे शहर में ब्राण्ड के प्रवेश को दर्शाता है, जो भारत के सबसे रोमांचक और ऐतिहासिक शहरों में से एक में है। यह जल्द ही स्मार्ट एवं सुविधाजनक स्टे की तलाश कर रहे उन यात्रियों की पसंद बनेगा, जोकि अपने मध्यकालीन किलों, महलों और करिश्माई त्यौहारों के लिये मशहूर इस जादुई शहर को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं।
यह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की ड्राइव पर है और यहाँ से मेट्रो तथा बस स्टेशनों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। सिटी-सेंटर में स्थित यह होटल राजसी महलों, हलचल से भरे बाजारों, वन्यजीवन उद्यानों और आकर्षक वास्तुकला तक आसान पहुँच की पेशकश करता है और यह सभी इस शहर की राजसी धरोहर का दिलचस्प नजारा दिखाते हैं। आगंतुक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट आंबेर फोर्ट या इंडो-सेरेसेनिक वास्तुकला के एक उत्कृष्ट उदाहरण, एल्बर्ट हॉल म्यूजियम से शहर की शाही खूबसूरती की झलक देख सकते हैं।
हलचल से भरे जौहरी बाजार में जयपुर की आकर्षक ज्वैलरी, हाथ से बने कपड़े और फर्नीचर का अनुभव लेने से तो बिलकुल नहीं चूकना चाहिये। यही नहीं, मशहूर हवा महल जेसे ‘पैलेस ऑफ विंड्स’ के रूप में विख्यात है, सिटी पैलेस और महाराजा सवाई मानसिंग द्वितीय संग्रहालय की तो बात की कुछ और है और यह सभी इस होटल से 10 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं।
मैरियट इंटरनेशनल इंक. में दक्षिण एशिया के एरिया वाइस प्रेसिडेंट रंजू एलेक्स ने कहा, “फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर के शुभारंभ के साथ हम जयपुर में फेयरफील्ड ब्राण्ड की विश्वसनीयता और निरंतरता को लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह शुभारंभ देश में बढ़ रहे मैरियट बोनवॉय पोर्टफोलियो में ब्राण्ड का 25वां होटल है। हम लगातार तरक्की कर रहे हैं और ग्राहकों की लगातार बढ़ रही संख्या के साथ जुड़ रहे हैं, ऐसे में हमें भारत के आकर्षक स्थानों में और भी होटल्स खोलने की उम्मीद है।”
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर उद्यमियों और कारोबारी यात्रियों के लिये एक आदर्श स्थान है। यहां एक सूइट समेत 76 बड़े, आधुनिक और पूरी तरह सुसज्जित कमरें मौजूद हैं। इसके सार्वजनिक स्थल फेयरफील्ड बाय मैरियट ब्राण्ड के गर्मजोशी से भरे आतिथ्य-सत्कार का अनुभव देते हैं, जहाँ ओपेन लेआउट के साथ एक आधुनिक और शांत सुंदर माहौल मिलता है, यहां मल्टीफंक्शनल स्पेसेज के साथ ही ढेर सारी प्राकृतिक रौशनी भी रहती है।
होटल का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेन्ट ट्वेंटी वन बार एण्ड कैफे अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय पसंदीदा व्यंजनों का एक बेहतरीन बुफे देता है, साथ ही आपके पास एला कार्टे मेन्यू का भी विकल्प रहता है। यहाँ एक लॉउन्ज बार भी है, जहां मेहमानों को तरोताजा करने वाले कॉकटेल्स और सिंगल माल्ट्स मिलते हैं और वे एक सुकूनदायक माहौल में बैठकर इसका आनंद उठा सकते हैं और अरावली पहाड़ियों का शानदार नजारा भी देख सकते हैं। द मार्केट 24 घंटे खुला रहने वाला एक सुविधाजनक स्टोर है, जहाँ स्मार्ट यूटिलिटीज उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर यह सेवा के लिए भी खुला रहेगा। इस होटल में एक बिजनेस सेंटर और 24X7 चालू रहने वाले पूरी तरह से सुसज्जित जिम की भी सुविधा है।
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर में दो इवेंट वेन्यूज हैं, क्रिस्टल और द फोरम, जहाँ लगभग 3,000 वर्गफीट का कुल बैंक्वेट स्पेस है। यह स्पेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, शादियों और सामाजिक आयोजनों के लिये बिल्कुल उपयुक्त है। सस्टेनेबिलिटी के लिए होटल की प्रतिबद्धता इसके पर्यावरण को लेकर किए गए जा रहे सजग प्रयासों में नजर आती है, जिसमें एलईडी लाइटिंग, और कचरे के प्रबंधन तथा पुन:चक्रण पर मजबूती से जोर देना शामिल है।
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर के होटल मैनेजर ऋषभ जैन ने कहा, “फेयरफील्ड बाय मैरियट उन मेहमानों के लिये एक भरोसेमंद ब्राण्ड है, जिन्हें शांतिपूर्ण नींद, गर्मागर्म नाश्ता और दोस्ताना सर्विस चाहिये। इस बाजार में अपने प्रवेश को लेकर हमें विश्वास है कि फेयरफील्ड बाय मैरियट अपने नये, आधुनिक डिजाइन, शानदार सर्विस तथा क्वॉलिटी से मामूली टीयर सेगमेंट में बेहद जरूरी अंतर को दूर करता है और यह सभी खूबियां मैरियट इंटरनेशनल का हिस्सा बनने पर मिलती हैं।”
मैरियट इंटरनेशनल इंक. में दक्षिण एशिया के एरिया वाइस प्रेसिडेंट रंजू एलेक्स ने कहा, “फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर के शुभारंभ के साथ हम जयपुर में फेयरफील्ड ब्राण्ड की विश्वसनीयता और निरंतरता को लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह शुभारंभ देश में बढ़ रहे मैरियट बोनवॉय पोर्टफोलियो में ब्राण्ड का 25वां होटल है। हम लगातार तरक्की कर रहे हैं और ग्राहकों की लगातार बढ़ रही संख्या के साथ जुड़ रहे हैं, ऐसे में हमें भारत के आकर्षक स्थानों में और भी होटल्स खोलने की उम्मीद है।”
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर उद्यमियों और कारोबारी यात्रियों के लिये एक आदर्श स्थान है। यहां एक सूइट समेत 76 बड़े, आधुनिक और पूरी तरह सुसज्जित कमरें मौजूद हैं। इसके सार्वजनिक स्थल फेयरफील्ड बाय मैरियट ब्राण्ड के गर्मजोशी से भरे आतिथ्य-सत्कार का अनुभव देते हैं, जहाँ ओपेन लेआउट के साथ एक आधुनिक और शांत सुंदर माहौल मिलता है, यहां मल्टीफंक्शनल स्पेसेज के साथ ही ढेर सारी प्राकृतिक रौशनी भी रहती है।
होटल का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेन्ट ट्वेंटी वन बार एण्ड कैफे अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय पसंदीदा व्यंजनों का एक बेहतरीन बुफे देता है, साथ ही आपके पास एला कार्टे मेन्यू का भी विकल्प रहता है। यहाँ एक लॉउन्ज बार भी है, जहां मेहमानों को तरोताजा करने वाले कॉकटेल्स और सिंगल माल्ट्स मिलते हैं और वे एक सुकूनदायक माहौल में बैठकर इसका आनंद उठा सकते हैं और अरावली पहाड़ियों का शानदार नजारा भी देख सकते हैं। द मार्केट 24 घंटे खुला रहने वाला एक सुविधाजनक स्टोर है, जहाँ स्मार्ट यूटिलिटीज उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर यह सेवा के लिए भी खुला रहेगा। इस होटल में एक बिजनेस सेंटर और 24X7 चालू रहने वाले पूरी तरह से सुसज्जित जिम की भी सुविधा है।
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर में दो इवेंट वेन्यूज हैं, क्रिस्टल और द फोरम, जहाँ लगभग 3,000 वर्गफीट का कुल बैंक्वेट स्पेस है। यह स्पेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, शादियों और सामाजिक आयोजनों के लिये बिल्कुल उपयुक्त है। सस्टेनेबिलिटी के लिए होटल की प्रतिबद्धता इसके पर्यावरण को लेकर किए गए जा रहे सजग प्रयासों में नजर आती है, जिसमें एलईडी लाइटिंग, और कचरे के प्रबंधन तथा पुन:चक्रण पर मजबूती से जोर देना शामिल है।
फेयरफील्ड बाय मैरियट जयपुर के होटल मैनेजर ऋषभ जैन ने कहा, “फेयरफील्ड बाय मैरियट उन मेहमानों के लिये एक भरोसेमंद ब्राण्ड है, जिन्हें शांतिपूर्ण नींद, गर्मागर्म नाश्ता और दोस्ताना सर्विस चाहिये। इस बाजार में अपने प्रवेश को लेकर हमें विश्वास है कि फेयरफील्ड बाय मैरियट अपने नये, आधुनिक डिजाइन, शानदार सर्विस तथा क्वॉलिटी से मामूली टीयर सेगमेंट में बेहद जरूरी अंतर को दूर करता है और यह सभी खूबियां मैरियट इंटरनेशनल का हिस्सा बनने पर मिलती हैं।”
टिप्पणियाँ