सांसद दीया कुमारी ने किया ज्वैलर्स एसोसिएशन के बी 2 बी शो का उद्घाटन

० आशा पतेल ० 
जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा जैम्स एंड ज्वैलरी महोत्सव ‘जस-2023’ के चौथे बीटूबी संस्करण का उद्घाटन राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने किया। इस तीन दिवसीय प्रीमियम बीटूबी शो ‘जस’ का आयोजन 'कनेक्ट टू सोर्स' के सबसे नवीन और रचनात्मक संस्करण के साथ सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया जा रहा है।
सांसद दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा जयपुर में ज्वैलरी कम्यूनिटी को एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाने के लिए मैं महाराजा सवाई जय सिंह जी की बहुत आभारी हूं। उनके प्रगतिशील विजन के माध्यम से, जयपुर जैम्स और ज्वैलरी एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जिससे रोजगार और पर्यटन के अधिक अवसर पैदा हुए हैं। जहां नवीनता को प्रोत्साहन और अपनापन हो। शो में हमारे देश और विशेष रूप से जयपुर द्वारा प्रस्तुत स्टोन्स, आभूषण, शिल्प कौशल का एक शानदार प्रदर्शन है।"
ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डी.पी. खण्डेलवाल ने शो में सभी प्रदर्शकों, मेजबान खरीदारों और मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। जेएएस के संयोजक, श्री अशोक माहेश्वरी ने जस: द प्रीमियम बी2बी शो के मुख्य आकर्षण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में टीटी जैम्स दीपक पंजाबी; भिवानी वाले पवन; राज महतानी कोट्योर ज्वैल्स, कोलकाता, राज महतानी; जीजेसी, चेयरमैन, संयम मेहरा और नेशनल जैम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन, प्रमोद अग्रवाल (डेरेवाला) भी अतिथि के रूप में शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन