गढ़वाली फिल्म श्रीदेव सुमन" का प्रोमो व पोस्टर लॉंच

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - "पहाड़ी रत्न - श्रीदेव सुमन" पहली ऐतिहासिक क्रांतिकारी उत्तराखण्डी फ़ीचर फ़िल्म दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा  हुआ इस ऐतिहासिक फ़ीचर फ़िल्म का प्रोमो व पोस्टर लॉंच. फ़िल्म के पटकथा व संवाद लेखक है देवी प्रसाद सेमवाल , फ़िल्म के निर्देशक है ब्रिज रावत व फ़िल्म के निर्माता है विक्रम सिंह नेगी "पहाड़ी",  फ़िल्म को  संगीत से सजाया है श्रवण भारद्वाज व गीत लिखे है पदम् गुसाँई व  बृज मोहन वेदवाल ने, फ़िल्म का सुंदर व अलौकिक छायांकन किया है

 राजेन्द्र ने, फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर है  राजेंद्र नेगी / राजू भाई व कार्यकारी निर्माता की नई भूमिका में है उत्तराखण्ड के सुपरस्टार राजेश मालगुडी , जो इस फ़िल्म में एक दमदार भूमिका में भी हमें नज़र आएंगे..तो भाई और बहनों जल्दी ही यह ऐतिहासिक फ़ीचर फ़िल्म  आप सभी के नजदीकी सिनेमा हॉलों में होगी...आप भी इस फ़िल्म को देखे, और जाने उत्तराखण्ड के इस अनछुए ऐतिहासिक पहलू को.जिससे  अधिसंख्यक उत्तराखण्डी अभी महरूम है..!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन