आईएनआईएफडी के डिज़ाइनर डिस्प्ले 'धागा' में राजस्थानी स्मारकों को किया शोकेस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। आईएनआईएफडी जयपुर के वार्षिक डिज़ाइनर डिस्प्ले 2023 'धागा' का आयोजन'राजस्थान इन माय सोल' थीम पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सम्पन्न हुआ। इस डिज़ाइनर डिस्प्ले में स्टूडेंट्स ने अपने कलेक्शन में हैंडीक्राफ्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसमें राजस्थान के ऐतिहासिक स्मारकों एवं विरासत को दर्शाया गया। प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क, लंदन और लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित हुए स्टूडेंट्स के रचनात्मक डिजाइंस को भी शो के दौरान शोकेस किया गया। 
शो में 'रिफ्लेक्शन ऑफ प्योरिटी', 'वन नाइट इन थार', 'फीलिंग डिजिटली ब्लू', 'ट्रेडिशनली ग्लोबल', 'रूदाली गोथ्स',' ब्लशिंग ब्रीज', 'म्हारी राजस्थानी ढाणी', आदि विभिन्न कलेक्शंस को शोकेस किया गया।
इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया के सीईओ, जगदीश चंद्रा मुख्य अतिथि थे। इसके साथ ही कमला पोद्दार ग्रुप (केपीजी) की चेयरपर्सन कमला पोद्दार, अभिषेक पोद्दार और रोमा पोद्दार भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध राजस्थानी कवि, स्वर्गीय कन्हैयालाल सेठिया की डिजिटल रूप से प्रिंटेड कविताओं के साथ साड़ियों का एक पूरा संग्रह प्रदर्शित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। इसके साथ ही शो के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया। कलाकार अशोक राही, ब्रिज बल्लभ उदयवाल, डॉ चिन्मय मेहता, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री राम किशोर दारेवाला, 
पद्मश्री शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गिताई, विद्यासागर उपाध्याय, हेमन्त त्रिवेदी, राम गोपाल सैनी, तृप्ति पांडे और विनोद भारद्वाज का शॉल ओढ़ाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कलाकार गुलाबो सपेरा ने अपने परिवार की अन्य सदस्यों के साथ खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति भी दी।स्टूडेंट्स द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में "गोट्टा, ठीकरी, कटदाना, रोगन आर्ट, एप्लिक वर्क के साथ-साथ ओम्ब्रे डाई, दाबू और ब्लॉक प्रिंट", फड़ और ब्लू पॉटरी वर्क देखने को मिला।

 डिज़ाइन को सुंदर बनाने के लिए "खादी, मलमल, कॉटन कैम्ब्रिक, जॉर्जेट" आदि फ्रैब्रिक का उपयोग किया गया था। यह कलेक्शन भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित फैशन डिजाइनर, हेमंत त्रिवेदी के मार्गदर्शन में डिजाइन किए गए थे। शो की कोरियोग्राफी प्रख्यात कोरियोग्राफर और निर्देशक शाकिर शेख द्वारा की गई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर