छात्रों ने किया पहला कैंसर “डिस्कवर होप कनेक्ट ऐप” लॉन्च
जयपुर | कैंसर रोगियों के समक्ष आने वाली चुनोतियो एवं समस्याओ को साझा करने के लिए इस सोशल ऐप के योगदान पर परिचर्चा भी की गयी इस उपलक्ष में बताया की आज नयी तकनीकें कैंसर के मरीजों को आने वाली समस्याओ का सामना करने में समाज में बहुत ही प्रभावशाली योगदान प्रदान कर रही है इस स्कूली छात्रों द्वारा कैंसर रोगियों को सशक्त बनाने व उनसे जुड़ने के लिए एक अनोखा ऐप डिस्कवर होप कनेक्ट बनाया है
ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने विचारो और अनुभवों को पोस्ट करने और दोबारा पोस्ट करने, लाइक करने, टिप्पणी करने आदि के लिए एक मंच के अलावा, होप कनेक्ट उन वंचित व्यक्तियों की सहायता करने का अवसर भी प्रदान करता है जो इस बीमारी से अधिक प्रतिकूल रूप से प्रभावित हैं, इस ऐप से सामने आने वाले किसी भी सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को हल करने का प्रयास किया गया है।
इस कार्यक्रम में कैंसर रोगियों के समक्ष आने वाली चुनोतियो एवं समस्याओ को साझा करने के लिए इस सोशल ऐप के योगदान पर परिचर्चा भी की गयी इस उपलक्ष में बताया की आज नयी तकनीकें कैंसर के मरीजों को आने वाली समस्याओ का सामना करने में समाज में बहुत ही प्रभावशाली योगदान प्रदान कर रही है इस अवसर पर हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ ने बच्चो का उत्साह वर्धन कर उन्हें इस ऐप के लांच की बधाई दी |
जिसकी लॉन्चिंग जयश्री पेड़ीवाल चेयर पर्सन जय श्री पेड़ीवाल स्कूल, डॉ नरेश सोमानी डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी एच. सी. जी. कैंसर सेंटर, डॉ नितिन खूंटेटा असिस्टेंट प्रोफेसर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल, डॉ मनमीत कौर मेडिकल डायरेक्टर इ.एच.सी.सी. हॉस्पिटल , सीमा सेठी चेयर पर्सन जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी, नेहा गुप्ता डायरेक्टर मंगलम मेडिसिटी व डॉ भारत राजपुरोहित सीओओ एच. सी. जी. कैंसर सेंटर द्वारा एच सी जी कैंसर सेंटर व मंगलम मेडिसिटी के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया |
यह ऐप जय श्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के 12 वी कक्षा के छात्र प्रीत अग्रवाल, अन्हत मक्कर, पुलकित गुप्ता द्वारा बनाया गया है| यह ऐप दुनिया का पहला कम्युनिटी बिल्डिंग ऐप है जो कैंसर से प्रभावित रोगियों को सशक्त बनाने और उनसे जुड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप में रोगियों, कैंसर सर्वाइवर्स और उनकी देखभाल करने वालों के एक प्लेटफार्में पर शामिल करने एवं चुनौतियों को साझा करने के लिए बनाया गया है|
ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने विचारो और अनुभवों को पोस्ट करने और दोबारा पोस्ट करने, लाइक करने, टिप्पणी करने आदि के लिए एक मंच के अलावा, होप कनेक्ट उन वंचित व्यक्तियों की सहायता करने का अवसर भी प्रदान करता है जो इस बीमारी से अधिक प्रतिकूल रूप से प्रभावित हैं, इस ऐप से सामने आने वाले किसी भी सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को हल करने का प्रयास किया गया है।
इस कार्यक्रम में कैंसर रोगियों के समक्ष आने वाली चुनोतियो एवं समस्याओ को साझा करने के लिए इस सोशल ऐप के योगदान पर परिचर्चा भी की गयी इस उपलक्ष में बताया की आज नयी तकनीकें कैंसर के मरीजों को आने वाली समस्याओ का सामना करने में समाज में बहुत ही प्रभावशाली योगदान प्रदान कर रही है इस अवसर पर हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ ने बच्चो का उत्साह वर्धन कर उन्हें इस ऐप के लांच की बधाई दी |
टिप्पणियाँ