द्वारका का सर्विस रोड बना परमानेंट पार्किंग, लगता है जाम
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार इलाके के चारों तरफ सर्विस रोड पर अवैध वाहनों ने कब्जा जमा लिया है। लोग अपने ट्रकों व निजी वाहनों को सर्विस रोड पर खड़े करके चले जाते हैं। इस वजह से आम लोगों को रोजाना आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्विस रोड के दोनों तरफ 24 घंटे परमानेंट अवैध वाहन पार्क होता है, इस कारण बीच से सिर्फ एक ही वाहन आ और जा सकती है। मधु विहार के लिए यह एक गंभीर समस्या बन गई है।
इस गंभीर समस्या को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान रणवीर सिंह सोलंकी ने द्वारका रेंज के एसीपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से गुहार लगाई है कि सर्विस रोड पर लगने वाले वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जाए ताकि सर्विस रोड आम जनता के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
मधु विहार सी ब्लॉक एवं पालम नाले के साथ सर्विस रोड तथा मेन रोड पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां (ट्रक/टेंपो/बस) सर्विस रोड तथा मेन रोड पर दिनभर खड़ी रहती है। इन्ही गाड़ियों की आड़ में यहां पर कुछ बदमाश व असामाजिक तत्व आकर दिन के समय में दारू/गांजा पीते हैं और आने जाने वाले राहगीर और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदात भी करते हैं। यहां पर आम लोगों के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान जैसे गले से चैन आदि भी बदमाश झपटमारी को अंजाम देते है और अगर कोई विरोध करता है तो उनके जान पर भी बन आती है।
राजापुरी लाल बत्ती से लेकर मधु विहार बस स्टैंड तक सर्विस रोड का बुरा हाल है। यही नहीं यह सर्विस रोड सेक्टर तीन स्थित आदर्श अपार्टमेंट से होते हुए महावीर एनक्लेव पार्ट 3, बिंदापुर और डाबडी की ओर जाता है जिससे यातायात जाम आदि की समस्या हमेशा बनी रहती है जिससे आम जनता को परेशानियों से दो चार होना पड़ता है ।
व्यावासिक गाड़ियां खड़ी होने के कारण यहां भारी मात्रा में दोपहिया चालको के एक्सीडेंट भी होते हैं तथा यही से सैकड़ों की तादात में स्कूली बच्चे, बुजुर्ग एवम महिलाए भी आते जाते है। पूरी बात समझने के बाद द्वारका रेंज के एसीपी ने आरडब्लूए को आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही कार्यवाइ की जायेगी।।
टिप्पणियाँ