सैफी निकाह मिन सुन्नती को मिली कामयाबी

० इरफ़ान राही ० 
मुरादाबाद, उ प्र -सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप के माध्यम से अब तक 500 से ज्यादा रिश्ते मुकम्मल हो चुके हैं सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अख्तर सैफी द्वारा जानकारी दी गई अब से लगभग 3वर्ष पहले सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप 18 सदस्य को लेकर शुरू किया गया था अब इसमें लगभग 35 ग्रुप सैफी निकाह मिन सुन्नत्ती और 5 ग्रुप मुस्लिम रिश्ते और दो ग्रुप विधुर विधवा तलाकशुदा तथा 12000 सदस्य मोजूद हैं

अख्तर सैफी द्वारा जो जानकारी दी गई उसमें उन्होंने बताया कि यह खिदमत का कार्य वह अपने बुजुर्गों की प्रेरणा से कर रहे हैं खास तौर से अपने दादा जनाब अल्लादीन कारीगर और अपने वालिद जनाब मोहम्मद शफी सैफी द्वारा जो नसीहत की गई थी इसी के आधार पर ही सेवा का कार्य कर रहे हैं आगे उन्होंने बताया कि मैं सैफी समाज से और सभी मुस्लिम वर्ग से गुजारिश करता हूं कि आप अपने बच्चों के बायोडाटा रिश्तों के लिए मोहम्मद अख्तर सैफी मुरादाबाद 9927082496 पर संपर्क करें ताकि रिश्तो में आसानी पैदा हो अभी आगे हमारा और भी इससे बड़ा टारगेट है

 कि हम इस समय हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के साथियों के लिए इन ग्रुपों को चला रहे हैं आगे हमारा जो विचार है वह पूरे भारत को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं और बच्चों के रिश्तों को आसान करना है सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप पर लगातार लोगों को शामिल किया जा रहा है लगातार बेटे और बेटियों के बायोडाटा आ रहे हैं विधुर विधवा तलाकशुदा ग्रुप के माध्यम से अब तक 54 रिश्ते मुकम्मल हुए हैं और हम आगे भी उम्मीद करते हैं की इसी तरह से आप हमारा सहयोग करेंगे 

और मैं धन्यवाद देना चाहता हूं अपने ग्रुप के एडमिन हजरात को और सैफी समाज के जितने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और राष्ट्रीय कमेटी हैं मेरे साथ सभी का सहयोग रहा है और मैं सभी को इस नेक काम की मुबारकबाद देता हूं कि आप लोगों की वजह से ही अब तक 500 से ज्यादा रिश्ते मुकम्मल हो चुके हैं
आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा की उत्तर प्रदेश के हर जिले से और भारत में जहां-जहां से हमें लोगों का समर्थन मिलेगा वहां वहां हम नए ग्रुप बनाएंगे और इन रिश्तों को आसान करने के लिए जो भी बेहतर से बेहतर तरीका होगा 

हम उसे अपनाएंगे और अभी तक जो हमारे ग्रुप चल रहे हैं उसमें आगे भी थोड़ा बदलाव किया जाएगा कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो उच्च शिक्षित है उनको हम अलग करना चाहते हैं ताकि इस लेवल के लोगों से उनका परिचय हो और रिश्ते आसानी से हो सके

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर