मिशन तालीम का फीस वापसी योजना हेतु जागरूकता अभियान‌

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में मिशन तालीम के कार्यालय में एक शिक्षा सम्मेलन हुआ जिसमें मिशन तालीम के अध्यक्ष इकराम उल हक और मिशन तालीम के मुख्य कार्यकर्ता रफी अहमद व साथियों ने लोगों को मिशन तालीम के मकसद और उसके कार्यों के बारे में बताया वहीं उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार दिल्ली सरकार द्वारा फीस वापसी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलवाएं।
इस अवसर पर पैरामेडिकल कोर्स के डीएमएलटी कोर्स हेतु 10 बच्चों का चयन मिशन तालीम के सहयोग से अच्छे इंस्टीट्यूट में दाखिले कराने का निश्चय लिया गया।इस अवसर पर मिशन तालीम के मो शमशाद, नसीम अली, डॉ मुश्ताक, अफसर सैफी, नौशाद सागर , हकीम अताउर्रहमान अजमली, अहमद मियां, साजिद जमाल, नवाबुद्दिन इदरीसी, शोहराब मेवाती , मेराजुद्दीन सैफी,सरफराज, आबिद, मो. अनीस, मो. तुफैल, शाइस्ता आदि ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर