मुस्लिम समुदाय ने ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने हेतु चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से ब्रह्म ज्योति रथ यात्रा को रवाना किया गया है जो अब तक जयपुर शहर के 250 मंदिरों में जा चुकी और वहां मंदिर के पुजारी और संत-महंतों को आमंत्रित किया जा रहा है।

प्रदेश संगठन मंत्री पं. श्याम शास्त्री ने बताया कि महासंगम को सफल बनाने हेतु 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ब्रह्म ज्योति निकाली जा रही है। रथ यात्रा का रामगंज चौपड़ पर मुस्लिम समुदाय ने भगवान परशुराम को अपना आदर्श बताते हुए ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया और बताया कि ये अपने आप में अनूठी बात है कि भगवान परशुराम की मातृ-पितृ भक्ति मुस्लिम समाज भी मानता है।

ब्रह्म ज्योति के संयोजक आशीष पाराशर ने बताया कि ब्रह्म ज्योति में अखण्ड ज्योति भगवान परशुराम का रंगीन चित्र और प्रसाद वितरण हो रहा है। साथ ही ब्राह्मण महासंगम के पर्चे भी वितरित किये जा रहे है। इस ज्योति का स्वागत मंदिर मंहतो के अलावा स्थानीय पार्षद भी कर रहे है। इस महासंगम हेतु ना केवल जयपुर वरन देश के प्रमुख संत-महंतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। महासंगम में आमंत्रण के लिये ब्रह्म ज्योति की पूजा अर्चना सभी मंदिरों के बाहर हो रही है। इसमें 5 घी के दीपक हर मंदिर में जलाये जा रहे है और भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि महासंगम को सफल बनाये।

इस अवसर पर शास्त्री नगर स्थित महादेव मंदिर में स्थानीय पार्षद मनोज मुदगल ने रथ यात्रा का स्वागत किया, साथ ही बालेश्वर महादेव मंदिर पर कांग्रेस नेता गिरीश पारीक, पार्षद शिव कुमार सोनी, पवन बाल विद्यालय पर पवन लहरी, सर्वेश्वर धाम मंदिर पर पूर्व पार्षद सुरेश शर्मा, रामगंज चौपड़ पर पार्षद सुमन यादव, पूर्व पार्षद अजय यादव, पीयूष पाणी चतुर्वेदी, डॉ. गोविन्द मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, राघव पाराशर, राम नगर में रोहित शर्मा ने भव्य स्वागत किया। साथ ही कल से जयपुर के सभी मंदिरों में देव दर्शन के लिये जायेगें। जिसकी शुरुआत 27 अगस्त मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर से की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर