प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को टोंक जिले में जनसभा को सम्बोधित करेंगी

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को राजस्थान दौरे पर टोंक जिले के झिलाए गाँव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे झिलाए गाँव, जिला टोंक में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल के प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनसभा में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे ।

चतुर्वेदी ने बताया कि 09 सितम्बर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल प्रमुख कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे तथा संगठनात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन एवं वीरेन्द्र सिंह राठौड़ भी प्रमुख रूप से अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर