भारत में ऑफिस प्रिंटर बिजनेस में फुजीफिल्म की एंट्री; सिक्स-ए2 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स लॉन्च

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली - फुजीफिल्म इंडिया ने भारत में पहली बार, ए3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स 'एपियोस सीरीज*1' पेश करने की घोषणा की है। इन प्रिंटर्स को फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है।  फुजीफिल्म इंडिया ए3 कलर मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स और एपियोस C3060 / C2560 / C2060 और ए3 मोनोक्रोम मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स एपियोस 3560 / 3060 /2560 की बिक्री करेगी। इन्हें पेश करने का उद्देश्य ऑफिस वर्क के क्षेत्र में बढ़ती मांग पूरा करने के अलावा, उत्पादकता और विश्वसनीयता के मामले में हमेशा की तरह खरा उतरना भी है। इन प्रिंटर्स से न सिर्फ बेमिसाल उपयोगिता हासिल होगी, बल्कि ज्यादा सुरक्षा और तेज एवं आसान संचालन भी सुनिश्चित होगा। इससे भारत में यूजर्स की सफलता में मदद मिलेगी।

सिंगल-पास ड्युप्लेक्स डॉक्युमेंट फीडर, सर्चेबल ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) और एनएफसी (शॉर्ट रेंज वायरलेस तकनीक के रूप में नियर फील्ड कम्युनिकेशन) प्रिंटिंग जैसे मानक गुणों वाले इन प्रिंटर्स को पेश करने का लक्ष्य सभी प्रकार के उद्योगों में कार्यालयों की क्षमता में वृद्धि करना है, जिनमें एंटरप्राइजेस, कॉरपोरेट, एसएमई से लेकर सरकारी क्षेत्र तक के कार्यालय शामिल हैं। फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रेजिडेंट मसात्सुगु नैटो का कहना है,

“भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और सभी उद्योगों के लिए इसकी आकर्षक जगह के साथ, हम फुजीफिल्म इंडिया के माध्यम से इस बाजार में प्रवेश करते हुए उत्साहित हैं। हमारी कई बरसों की विशेषज्ञता से भारत में सभी प्रकार के बिजनेस में डिजिटल रूपांतरण में मदद मिलेगी। हम वास्तव में प्रत्येक बिजनेस की चुनौतियों को समझते है। चाहे ये उत्पादकता से जुड़ी हों या डाटा की सुरक्षा और बिजनेस संचालन से। हमारे मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स को केवल इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नहीं किया गया है, बल्कि इनसे आपसी सहयोग, बिजनेस की निरंतरता और अधिक क्षमता में भी मदद मिलती है। ग्राहकों की जरूरतों को समझना और उनके लिए सही हल तैयार करना हमारा उद्देश्य है।”

फुजीफिल्म के मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी वाडा ने कहा, “आधुनिक तकनीक के साथ नए प्रिंटर बिजनेस की पहली पेशकश, फुजीफिल्म इंडिया की 2007 में शुरू हुई यात्रा का अहम पड़ाव है। हमने फुजीफिल्म के सबसे अच्छे ग्लोबल प्रोडक्ट और सॉल्युशंस भारत में लाने का प्रयास किया है, क्योंकि हम इसे 142 करोड़ लोगों के विशाल देश में बड़े अवसर के रूप में देखते हैं। बिजनेस की यह नई कड़ी भारत में फुजीफिल्म समूह के भरोसे का प्रतीक है। फुजीफिल्म इंडिया की सोच ऐसी अग्रणी कंपनी बनने की है, जो अपने नए प्रयोगों के साथ समाज में नए मूल्य स्थापित कर सके।”

फुजीफिल्म इंडिया के ग्राफिक कम्युनिकेशंस विभाग के प्रमुख प्रियातोष कुमार का कहना है, “फुजीफिल्म हमेशा ग्राहक-केंद्रित रही है, इसलिए वह उनकी जरूरतों के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स भी तैयार करती है। भारत में फुजीफिल्म के प्रोडक्ट्स की मजबूत श्रृंखला है। विभिन्न उद्योगों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। इसके अगले कदम के रूप में हम प्रिंटर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं। जहां हम ए3 और ए4 ऑफिस प्रोडक्ट्स की बिक्री करेंगे। एशिया पैसिफिक, ओशेनिया और जापान में मल्टीफंक्शन प्रिंटर इंडस्ट्री में बाजार की अग्रणी कंपनी फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन के साथ हाथ मिलाकर हमारा लक्ष्य अहम फायदे उपलब्ध कराना है, जैसे - अपने ग्राहकों के लिए कार्यक्षमता और गुणवत्ता में सुधार लाना, उत्पादकता बढ़ाना और कम लागत आदि।”

l Apeos C3060 / C2560 / C2060 (1,200x1,200 dpi for Apeos 3560 / 3060 / 2560) 1,200x2,400 के लिए डीपीआई की हाई रिसॉल्युशन प्रिंटिंग। इसके अलावा, तिरछी रेखाओं और कैरेक्टर आउटलाइन को बेहतर तरीके से प्रिंट करने के लिए तस्वीरों को बड़ा करना और एपियोस C3060 / C2560 / C2060 के लिए फाइन कलर रजिस्ट्रेशन के साथ सटीक प्रिंट इमेजेस के लिए ऑटो करेक्शन तकनीक भी दी गई है।l सिंगल पास ड्युप्लेक्स स्कैनिंग और ऑटोमैटिक डॉक्युमेंट फीडिंग से प्रति मिनट 80 पेज की तेज गति वाली स्कैनिंग संभव है, जिससे कार्यक्षमता में सुधार होता है। l स्कैनिंग के आधुनिक तरीकों से डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया में मदद मिलती है।

 इसके लिए सर्चेबल ओसार, स्कैन पेजों को ऑटोमैटिक तरीके से सही स्थिति में अरेंज करना, तिरछे पेजों को सही करना या खाली पेजों को हटाने जैसे फीचर्स काम आते हैं। l सुरक्षा के फीचर्स से डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इससे हैकिंग, स्निफिंग या टैंपरिंग से बचा जा सकता है। इसके लिए, स्टोर या ट्रांसफर किए गए डाटा के लिए मजबूत एन्क्रिप्शन की व्यवस्था की गई है, जिससे बिना अनुमति डाटा तक नहीं पहुंचा जा सकता या जानकारी गलत तरीके से बाहर नहीं जा सकती।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर