जगजाहिर समाचार पत्र द्वारा पत्रकारों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जगजाहिर हिंदी समाचार पत्र के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि अरूण जोशी अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिताजी वशिष्ठ कुमार भी पाक्षिक अखबार के सम्पादक थे, साप्ताहिक, पाक्षिक अखबारों का अपना अलग वजूद है, उन अखबारों की खबर पर एक्शन हुआ करते थे, अब सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया भी समय की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें ऐसा मीडिया नहीं चाहिए जो हर बात पर हमारी तारीफ ही करें, हमें मीडिया से फीडबैक नहीं मिलेगा तो हमें वास्तविकता का ज्ञान ही नहीं हो पायेगा। अतिथि पत्रकार अंकित तिवाड़ी ने कहा कि जगजाहिर के सवालों पर बड़े बड़े अखबारों की हेडलाइन तय होती है।

समारोह के आयोजक जगजाहिर समाचार पत्र के संपादक अरूण कुमार ने बताया कि जगजाहिर समाचार पत्र सच्ची और निष्पक्ष खबरों से अपनी पहचान बनाए हुए है, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नाहर मेरी प्रेरणा है, वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई हुई है, उनके द्वारा चयनित पत्रकारों का सम्मान किया जाता है।

सम्मान समारोह में सुभाष नाहर सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार शर्मा को उषा नाहर ने सम्मानित किया। इसके अलावा आशीष कुलश्रेष्ठ, धर्मिता चौधरी, सुनील शर्मा, राजकुमार करनानी, अनिल जैन, प्रिया बंसल, विजेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, रोहित जैन पारस, मनोज, ईशा शर्मा, लालसिंह फोजदार, लिजा चंदेल, अमित वैधनाथ को सम्मानित किया गया। मंच सज्जा प्रियंका एवं उसकी टीम ने की, मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी सपना शाह ने किया, अंत में कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार गीता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन