आठ साल से पेयजल के लिए तरस रहे दिल्ली साध नगर के लोग : सोलंकी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली। पालम विधान सभा अंतर्गत साध नगर के लोग कई सालों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इस बाबत स्थानीय जनता प्रतिनिधि और दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत करने के बावजूद अभी तक सफलता नहीं मिली है। साध नगर गली नम्बर-9 निवासी सुनील सोलंकी ने बताया कि पिछले आठ सालों से यहां के लोग पीने के पानी को लेकर जद्दोजहद कर रहे है लेकिन जल बोर्ड के लोग इस समस्या को दर किनार करते जा रहे हैं। स्थानीय निवासी सुनील सोलंकी ने बताया की वर्ष 2021 में जलबोर्ड द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली गई लेकिन उसे मुख्य पाईप लाईन से अब तक नहीं जोड़ा गया है। इस कारण पानी इलाके में नहीं पहुंच रही है। इस मामले को लेकर लोगों की शिकायत पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि पीने के पानी पर मूलभूत अधिकार है
जो जलबोर्ड की ही जिम्मेदारी है परंतु इस पर वे ध्यान देना नहीं चाहते। सोलंकी ने मुख्यमंत्री एवम जलबोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से निवेदन किया है कि साध नगर के इस इलाके के लोगों को जल्द से जल्द पेय जल उपलब्ध कराएं जिससे लोग जीवन यापन कर सकें।
टिप्पणियाँ