संदीप गुड़ियाल उत्कृष्ट युवा सम्मान से सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
 हरियाणा - यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा हरियाणा व नेहरू युवा केंद्र द्वारा तरूण कौशल समाज समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारत के अलग अलग प्रदेश से लोगों का चयन हुआ दिल्ली के संदीप गुड़ियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा अभियान एन. जी. ओ. एवं मंत्री एन. जी. ओ. एवं सामजिक कार्यकर्त्ता संघ का चयन हुआ संदीप गुड़ियाल को समाज में किए सामजिक कार्यों के लिए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के जेल व बिजली मंत्री ने संदीप गुड़ियाल को सम्मानित किया व संदीप गुड़ियाल के कामों की सराहना की

 इस समारोह में यूपी , राजस्थान, हरियाणा , बिहार, मध्यप्रदेश अन्य राज्यों के समाजसेवियों को सम्मानित किया प्रोग्राम में संस्कृति प्रोग्राम भी प्रस्तुत किये गये ।  संदीप गुड़ियाल ने यूथ क्लब एसोसिएशन वह नेहरू युवा केंद्र का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया संदीप गुड़ियाल ने बताया की अलग अलग राज्यों के लोगो का चयन हुआ था दिल्ली में से सिर्फ दो लोगों का चयनआयुष पाठक व मेरा हुआ था ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर