सीवर लीकेज से सड़क पर गंदा पानी भरा
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - सीवर लीकेज से सड़क पर आवागमन हुआ बाधित। ठेकेदार पेमेंट लेकर मस्त, जलबोर्ड काम समाप्त समझ कर चैन से बैठ गया है, जनता परेशान है। द्वारका सेक्टर -2 सीएनजी गैस पंप एवम पालम ड्रेन के बीच सड़क पर बिंदापुर एवम अन्य डीडीए फ्लैटों से लगभग 4 महीने पहले डाली गई सीवर लाइन लीक हो गई है जिससे सड़क पर गंदा पानी भर गया है। इस रास्ते से मधु विहार , आदर्श अपार्टमेंट, द्वारका एवम सरकारी स्कूल के बच्चे रोज इसी रास्ते से आते जाते है लेकिन जलबोर्ड के अधिकारी इस समस्या से बेखबर है।
इन हालातों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि सीवर दुरुस्त करने के लिए खोदी गई सड़क को ठेकेदारों द्वारा अभी बंद भी नही किया गाया था उससे पहले ही सीवर लीकेज हो गया। उन्होंने कहा कि जल बोर्ड के अधिकारियों को ठेकेदार द्वारा काम पूरा कराना चाहिए था जिसके नही होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। यहां तक कि ठेकेदार रिपेयरिंग/मेंटेनेंस के काम के बाद कटी/खोदी हुई
रोड का निर्माण नही करते और न ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी उनको कुछ कहते है शायद स्वार्थवश, इसके कुछ प्रत्यक्ष उदाहरण मधु विहार ब्लॉक A गली न 12 एवम 4 है, यहां महीनो पहले रिपेयरिंग के बाद भी अभी तक रोड नही बनाई गई है और ऐसी बहुत सी जगह है। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता एवम अधिकारियों को इन परिस्थितियों के बारे में अवगत कराया और तत्काल संज्ञान में लेकर इस समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण कराने की मांग की है।
टिप्पणियाँ