Delhi द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा विधिवत भूमि पूजन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  द्वारका सेक्टर-१० स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा विधिवत हवन एवं मंत्रोच्चारण से भव्य भूमि पूजन का आयोजन किया गया। रामलीला के संस्थापक राजेश गहलोत एवं अध्यक्ष राजीव सोलंकी ने बताया कि हमारी सोसायटी इस बार ११वां रामलीला मंचन करने जा रही है जिसकी जोरों से तैयारी हो रही है। भूमि पूजन के इस सुअवसर पर सांसद प्रवेश वर्मा ने भी उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 

आज हमें अपनी युवा पीढ़ी में भगवान श्री राम के आदर्शों को जागृत करने की आवश्यकता है। द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के मीडिया सलाहकार एस. एस.डोगरा के अनुसार इस पावन अवसर पर रामलीला सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों ने भी शिरकत की और आगामी रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी पेश की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन