पपरावट गांव में पंचायत हुई भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मसलों को तत्काल समाधान हो

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। दिल्ली देहात के विभिन्न मुद्दों को लेकर नजफगढ़ इलाके के पपरावट गांव में पंचायत हुई। इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ग्रामीणों के भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। वह दीपावली के बाद एक बार फिर अपने आंदोलन के तहत उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री के यहां पर दस्तक देंगे। लिहाजा वे वादे के अनुसार जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की पहल करें।

चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है, लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी करने की पहल नहीं हुई है। इस कारण उन्होंने अपना आंदोलन न तो खत्म किया है और न ही स्थगित किया है। लिहाजा उनका आंदोलन जारी है और वह दीपावली के बाद ग्रामीणों की मांगों को पूरा कराने के लिए जोर शोर से अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त किया जाए, भूमि एक्ट की धारा-81 और धारा-33 के तहत कार्यवाही को समाप्त किया जाए, धारा-81 में दर्ज पुराने मामलों को तुरन्त वापस लिया जाए,

 धारा-74 (4) के तहत गांवों के भूमिहीनों, पूर्वसैनिकों व उनकी विधवाओं आदि को ग्रामसभा की भूमि में आवंटित रिहायशी व कृषि भूमि के पट्टों को मालिकाना हक दिया जाए, ग्रामसभा की जमीन का डीडीए को हस्तान्तरण करने पर रोक लगाई जाए, सभी गांवों में लाल डोरे का विस्तार किया जाए, स्वामित्व योजना को लागू करके ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी सम्पति का मालिकाना हक दिया जाए, भूमि अधिग्रहण से संबंधित सर्किल रेट पूरी दिल्ली में एक समान किए जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर