बिना दवा जिएं,खाने पर दें ध्यान,सुबह 8 से पहले व शाम 6 बजे के बाद ना खाये

० आशा पटेल ० 
जयपुर। Dr विश्वरुप राय चौधरी का कहना है कि अगर हम अपने डाइट शेड्यूल में बदलाव कर ले तो काफी हद कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खाए, इसके बाद बिल्कुल भी न खाए। इस पीरियड में कुछ भी खा सकते है ऐसा करने से तीन.से चार दिन में ब्लड प्रेशर कम हो जायेगा। यह कहना है जेकेके में आयोजित हैल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के एक सेमिनार में जयपुर के लोगों को जीवन में प्राकुतिक चिकित्सा को अपनाने का सदेश दिया व बिना दवाओं के जीने के लिए 5 मेडिसिन बताई।
डॉ चौधरी ने बताया कि बढ़ती बीमारियों का मुख्य कारण हमारी जीवन शैली है। इसको सुधार कर हम बिना दवाओं के जीवन को आसानी से जी सकते है। भारत में ही नहीं विश्व भर में प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर कई लोगों को हमारे सेंटर में हमने ठीक किया है। कोविड के समय भी हमारे 1 हजार बैड का हॉस्पिटल था। जिसमें कोविड को बिना सोशल डिस्टेंस के व मास्क व बिना वेंटिलेटर के ठीक किया।
कई लोगों का डायलिसेस, डायबिटीज, हार्ट रोग आदि भी हमने ठीक किये है। इसके बहुत अच्छे परिणाम रहे है। इस अवसर पर कई मरीजों ने अपने अनुभव भी बया करके बताया।
 इस अवसर पर मरीजों ने अपने अनुभव भी शेयर किये। मरीजों ने बताया की किस तरह से डॉक्टर की राय से उनकी डायबिटीज, ब्लड़ प्रेशर, कैंसर जैसी बिमारीयों को काबू में किया । डाॅ. विश्वरुप राय ने बताया की हमारा पूरा शरीर एक है सबको भरण पोषण भोजन से मिलता है। जिसमें परिवर्तन करके हम कई सारी बिमारियों को दूर कर सकते है।

उन्होनें डायलेसिस को दूर करने के लिए घर पर की जाने वाली बाॅथ टब थेरेपी के बारे में बताया जिसकों की मरीज बिना कोई खास लागत घर पर ही करके मंहंगी व दर्दनाक डायलेसीस से बच सकता है। ग्रेविटी के सही उपयोग से हम अन्य कई सारी बिमारियों को दूर कर सकते है जो की हमारे पुराने आयुर्वेद में भी लिखा गया है। इस अवसर पर जयपुर सेवयम होम्स के संचालक राजा मोकिम भी उपस्थित रहे व जयपुर वासियों को हाॅस्पिटल की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर