पी.एल. बजाज पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बजाज मैक्सिमा एक्स एल कार्गो लाॅन्च

० आशा पटेल ० 
जयपुर।  बजाज ऑटो ने अपने जयपुर स्थित अधिकृत डीलर पी.एल. बजाज के विवेक विहार स्थित पी एल ऑटोहाउस पर न्यू इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बजाज मैक्सिमा एक्स एल कार्गो का लाॅन्चिग किया ।  लोंचिंग समारोह की मुख्य अतिथि थीं मनीषा अरोड़ा (ट्रांसपोर्ट कमिश्नर) .लॉन्चिंग समारोह के अवसर पर समरदीप (प्रेसिडेंट - बजाज ऑटो), अर्णव ( वाईस प्रेसिडेन्ट - बजाज ऑटो), शारदेन्दु (रीजनल मैनेजर - बजाज ऑटो) , कवि शर्मा (डीलर प्रिन्सिपल) एवं वरूणी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मनीषा अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नई पॉलिसी की घोषणा भी की थी जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मेनुफेक्च्रार कम्पनियों के लिए कई इन्टेन्सिव दिए जा रहे है क्योकि इनके रोड पर चलने से एयर , नोईज, पोलुयुशन से मुक्ति मिलती है। राजस्थान सरकार क्लीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कम्पनियों को लगातार सपोर्ट कर रही है। हम यह चाहते हैं कि राजस्थान में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कम्पनियां आयें और मेन्यूफेक्च्रिग प्रारंभ करें।
कम्पनी के प्रेसिडेंट समरदीप और रीजनल मैनेजर शारदेन्दु ने इस नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मेक्सिमा की विशेषताएँ विस्तार से विडिओ प्रेसेंटेशन के माध्यम से बताई। उन्होने बताया कि आज देशभर में यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल्स 10 जगहों पर लोंच हो रही है। इस अवसर पर बजाज कम्पनी के प्रेसिडेन्ट समरदीप , वाईस प्रेसिडेन्ट अर्णव एवं डीलर प्रिन्सिपल कवि शर्मा ने पत्रकारों , वहां उपस्थित सभी अतिथि एवं ग्राहकों को बताया कि बजाज मैक्सिमा एक्स एल कार्गो एक फुल चार्ज में 183 कि मी. तक चलती है, इसमे बड़ी बैट्री 11.8 kwh,

 इस की रेंज 183 किमी. है, इसमें एडवांस PSMS मोटर है। 2 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ऑनबोर्ड, चार्जिंग, 12 इंच के ट्यूबलैस टायर, सीवी शाफ्ट, बड़े व्हील बेस, मजबूत मेटल बॉडी आदि फीचर्स से भरपूर है तथा 36 महीने या 80000 किमी. तक की वाॅरंटी दी जा रही है।साथ ही इसकी टैग लाईन है ‘‘टेक्नोलॉजी नई भरोसा वही’’.अंत में डीलर प्रिसिपल पी एल मोटर्स के कवि शर्मा ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मेडम मनीषा अरोड़ा ,कम्पनी से पधारे अधिकारीयों और आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां