विद्यार्थी दैनिक कार्यों को एकाग्रता से करें-दिशा संधू
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-१८ स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनैशनल स्कूल में लखनऊ से विशेष तौर पर आमंत्रित प्रेरक वक्ता दिशा संधू ने छठी कक्षा के लगभग पचास बच्चों को जीवन में सफलता हासिल करने के टिप्स सिखाए। सुश्री दिशा ने उपस्थित विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता की महत्ता तथा पुरषोत्तम राम के आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन की हर क्रिया को पूरी एकाग्रता से करना चाहिए साथ ही अपने कर्मों में पूरी ईमानदारी और कर्मठता से शत-प्रतिशत देना चाहिए तभी सफलता हासिल की जा सकती है। स्कूल की निदेशक नीता अरोड़ा ने प्रेरक वक्ता दिशा संधू को प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट करते हुए आभार भी व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ