मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व धर्म की प्रतिमूर्ति है-राजनाथ सिंह
० विनोद तकियावाला ०
नई दिल्ली-मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम युग पुरुष,संस्कार पुरुष, व धर्म की प्रतिमूर्ति है। जिन्होंने सदैव राजधर्म का पालन किया,श्री राम का आशीर्वाद सभी लीला क्मेटियों पर भी है।आप प्रतिवर्ष प्रभु श्री राम की लीला का मंचन भव्य स्तर पर कर रही है,यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने अपने निवास स्थान पर श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा अयोजित स्नेह मिलन कार्यकम के दौरान कही।
नई दिल्ली-मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम युग पुरुष,संस्कार पुरुष, व धर्म की प्रतिमूर्ति है। जिन्होंने सदैव राजधर्म का पालन किया,श्री राम का आशीर्वाद सभी लीला क्मेटियों पर भी है।आप प्रतिवर्ष प्रभु श्री राम की लीला का मंचन भव्य स्तर पर कर रही है,यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने अपने निवास स्थान पर श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा अयोजित स्नेह मिलन कार्यकम के दौरान कही।
श्री रामलीला महासंघ और लव कुश लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के मुताबिक राजनाथ सिंह के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों का एक स्नेह भोज भी आयोजित की गई। इस अवशर पर लव कुश रामलीला कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री को हनुमान जी की गदा,राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस मौके पर दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं के पदाधिकारीयों ने मंत्री को अपनी रामलीला में आने का स्नेह निमंत्रण दिया।
टिप्पणियाँ