दिल्ली द्वारका के रखरखाव में डीडीए असफल : सोलंकी
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली। दिल्ली की उपनगरी द्वारका का ये हाल है कि सीवर के लीकेज से पूरी सड़क झील में परिवर्तित हो गई है।रोड संख्या २०२ शिक्षा भारती स्कूल से दादा देव मंदिर तक गणेश चौक की सड़क सीवर के पानी से जल मग्न हो गया है। आलम ये है की इस रास्ते से बड़े बुजुर्ग बच्चों एवम महिलाओं का चलना दूभर हो गया है। इस परिस्थिति में भी डीडीए के अधिकारी एवम कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे है।लोगों की शिकायत पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि जहां द्वारका के सुंददरीकरण के लिए डीडीए वचन बद्ध है वही ऐसे दृश्यों की कमी नहीं है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री से मांग की है कि द्वारका को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दे एवम ऐसी अप्रिय दृश्य नहीं दिखे इसका इंतजाम करें।
नई दिल्ली। दिल्ली की उपनगरी द्वारका का ये हाल है कि सीवर के लीकेज से पूरी सड़क झील में परिवर्तित हो गई है।रोड संख्या २०२ शिक्षा भारती स्कूल से दादा देव मंदिर तक गणेश चौक की सड़क सीवर के पानी से जल मग्न हो गया है। आलम ये है की इस रास्ते से बड़े बुजुर्ग बच्चों एवम महिलाओं का चलना दूभर हो गया है। इस परिस्थिति में भी डीडीए के अधिकारी एवम कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे है।लोगों की शिकायत पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि जहां द्वारका के सुंददरीकरण के लिए डीडीए वचन बद्ध है वही ऐसे दृश्यों की कमी नहीं है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री से मांग की है कि द्वारका को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दे एवम ऐसी अप्रिय दृश्य नहीं दिखे इसका इंतजाम करें।
टिप्पणियाँ