श्री कृष्ण शर्मा को राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान, गोविल और आफरीदी भी हुए सम्मानित

• आशा पटेल •

जयपुर। राष्ट्रभाषा की चेतना के लिए समर्पित शब्द संसार, जयपुर के अध्यक्ष, अनेक ग्रंथहग के सम्पादक और भाषाविद  श्रीकृष्ण शर्मा को संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा और साहित्यांचल की ओर से उनकी साहित्यिक एवं राष्ट्रभाषा की सेवा के लिए बद्रीलाल सोनी स्मृति राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान प्रदान किया गया।

सुप्रसिद्ध उद्यमी, साहित्यांचल के संरक्षक, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, जिला विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश शिवकुमार, राज. साहित्य अकादमी की संचालिका के सदस्य किशन दाधीच, संगम ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोदानी, साहित्यांचल के संयोजक सत्यनारायण व्यास मधुप ने श्रीकृष्ण शर्मा को 

उनकी 21 मौलिक साहित्यिक कृतियों की रचना और 150 से अधिक ग्रंथो के सम्पादन, प्राक्कथन, पुरोवाक और भूमिका लेखन के साथ ही राष्ट्र भाषा हिन्दी की सुदीर्घ सेवाओं के लिए शॉल ओढाकर एवं श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ 11 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्यकार संपादक प्रबोध कुमार गोविल को उनके अनेक उपन्यास और कथा संग्रहों जैसे साहित्यिक योगदान और संपादन कार्य के लिए स्वरूपसिंह खमेसरा स्मृति राष्ट्रीय साहित्यांचल सम्मान दिया गया। इसी प्रकार जाने-माने व्यंग्यकार, कवि और

प्रगतिशील लेखक संघ राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष फारूक आफरीदी को उनके समग्र साहित्यिक योगदान के लिए साहित्यांचल सृजन सम्मान दिया गया। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद थे। तीनों लेखकों को पूर्व में भी अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन