एस.एस.डोगरा की पुस्तक रान्डिवू का लोकार्पण सर्बियन राजदूत ने किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : नौवें ग्लोबल लिटरेचर फेस्टिवल में प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की अंग्रेजी में लिखी पुस्तक रान्डिवू (इन एंड आफ दी फील्ड्स) का लोकार्पण डॉ संदीप मारवाह की अध्यक्षता में सर्बियन राजदूत सिनिसा पैविक ने किया। लेखक-पत्रकार-फिल्ममेकर एस.एस.डोगरा की मीडिया एजूकेशन पर यह चौथी पुस्तक है जिसमें उनके अठाईस वर्ष के पत्रकारिता सफ़र में लिए गए राजनैतिक, शिक्षा, साहित्य, खेलों, कृषि, आध्यात्म, मीडिया, समाजसेवी , फिल्मी आदि क्षेत्रों की 75 हस्तियों के चुनिंदा साक्षात्कारों के संकलन को प्रकाशित किया गया हैं। 
 पुस्तक का प्रकाशन राही पब्लिकेशन ने साहित्यिक संस्था कला भारती फाउंडेशन के सहयोग से किया है। इस मौके पर विख्यात शिक्षिका रितु भगत, सरकारी अधिकारी कृष्णा कुमार सोनी , लेखक अमित दूबे, आरजे मनीष आजाद, गायक संजय तिवारी, समाजसेवी विजय डोगरा, माडल शिल्पी सक्सेना, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी कृष्णा पोरवाल, रमन मिश्रा,अमन,ईशा सिंह, प्रखर बंसल भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर