राष्ट्रीय हैंडब्लॉक प्रिंटिंग दिवस : दो दिवसीय महोत्सव नामदेव चौक में

० आशा पटेल ० 
जयपुर ।  हाथ ठप्पा छपाई के उन्नति हेतु विशेष चर्चा व मंथन का आयोजन नामदेव चौक सांगानेर क्षेत्र जयपुर में हुआ। हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग मिशन के विशेष सदस्य व अवधेश कुमार ने सभी का स्वागत किया ।
 मिशन के संस्थापक दिनेश छीपा ने सभी ब्लॉक प्रिंटर्स को एकसाथ आकर एक जगह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 युवा डिज़ाइनर व हाथ ठप्पा छपाई के कारीगर धीरज छीपा ने समेकित रूप से किये जा रहे अपने प्रयासों के बारे मे सभी को बताया कि कैसे मशीनी युग मे भी पुरानी ब्लॉक प्रिंटिंग तकनीक को प्रयोग किया जा सकता है। डॉ बृज वल्लभ उदयवाल ने पुरानी ब्लॉक प्रिंट्स कार्य को क्रिएटिविटी के साथ इन्नोवेटिव कैसे रखें इस सन्दर्भ मे भी उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया।

 महोत्सव मे संत शिरोमणि व ब्लॉक प्रिंट्स कार्य के जनक नामदेव की जयंती उपलक्ष्य मे मिशन के सांगानेरी ओल्ड मोटिफ रिवाइवल प्रोजेक्ट से वरिष्ठ ब्लॉक प्रिंट्स कारीगर घनश्याम श्रेष्ठी के द्वारा हस्तनिर्मित बनी जाजम अर्पण की गई।  देश भर से आये ब्लॉक प्रिंट्स के कारीगर जनों की हितधारक सभा भी आयोजित की गई। जिसमें देशभर से हस्तशिल्प कला प्रेमी व प्रबुद्ध जन, हैंड ब्लॉक प्रिंट्स के कारीगरों, प्रक्टिशनर्स आदि ने उत्साह से भाग लिया।

भारतीय हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग कौशल और 'आत्मनिर्भर भारत' के ध्येय के तहत आत्मनिर्भरता के साथ साथ ऑथेंटिक ब्लॉक प्रिंट्स उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय- राष्ट्रीय हैंडब्लॉक प्रिंटिंग दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ऐसा वसुमित्र शंकर ने बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन