नया ओटीटी चैनल "नमकीन टीवी", फ़िल्म "पहल कौन करेगा " के प्रीमियम के साथ लॉन्च

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : नमकीन टीवी की लॉन्चिंग के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजक कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग की दुनिया और लुभावनी हो गई है। यह नया और मनोरंजक ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, टीवी स्क्रीन को और भी आकर्षक और दिलचस्प बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग में नमकीन टीवी अपनी लोकप्रिय फ़िल्म “पहल कौन करेगा” का प्रसारण कर दर्शकों को जबर्दस्त ट्रीट देगा।

इस लॉन्चिंग समारोह में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, श्री शाहनवाज अहमद कादरी, प्रसिद्ध लेखक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता; निंगथौजम बिरेन, मणिपुर के पूर्व मंत्री रिबेल श्रद्धा नंद पति, सामाजिक कार्यकर्ता; मिस श्वेता कौशिक, सलाहकार सदस्य, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड दिल्ली; जयशंकर गुप्ता, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद ; मिस दीपांजलि छेत्री, मॉडल और अभिनेत्री; बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्शी; हितेन्दर सेजवाल, लोकबंधु पार्टी, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव;

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता लोकेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। इसके अलावा भारत में सुप्रीम कोर्ट के वकील श्री एसएस नेहरा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री अखिलेश शुक्ला ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इंटरनेट पर नमकीन टीवी सबसे मजेदार और बेमिसाल मनोरंजन के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। नमकीन टीवी के शोज, मूवीज और सीरिज में बेहद दिलचस्प कंटेंट रहता है। 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको क्षेत्रीय और दुनिया भर के बेहतरीन कार्यक्रमों का संगम मिलेगा। इन कार्यक्रमों को हरेक की दिलचस्पी और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। प्लेटफॉर्म की आधिकारिक लॉन्चिंग से काफी पहले नमकीन टीवी की ओरिजिनल फिल्म “पहल कौन करेगा” अपने दिलचस्प प्लॉट, कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और फ़िल्म के अंत तक सीट पर बांधे रहने की विशेषता के कारण पहले ही दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने इस फ़िल्म को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि आज धार्मिक व जाति के विवाद को भूलकर हमे आपस मे एक होने की आवश्यकता है। उन्होंने नमकीन टीवी के सदस्यों को इस फ़िल्म के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता श्री शाहनवाज अहमद कादरी ने कहा कि आज सैकड़ो सालों से हम सब एक जुट होकर सभी भारत मे रहते आये है लेकिन आज कुछ समय से हमारे बीच कुछ लोगो ने धार्मिक विवाद को बढ़ावा देकर नफरत की दीवार पैदा करने की कोशिश की है, हमे आज नफरत की को खत्म करके प्यार व मिलजुल कर रहने की जरूरत है। इस फ़िल्म के माध्यम से केशव आर्या ने यही दिखाने की कोशिश की है।

कार्यक्रम में श्रद्धा नंद पति, (चेयरमैन, रिबेल फाउंडेशन) ने नमकीन टीवी के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज केशव आर्या ने नमकीन टीवी के माध्यम से "पहल कौन करेगा" फ़िल्म द्वारा समाज की सच्चाई को दिखाने की हिम्मत दिखाई है उसकी मैं तहेदिल से तारीफ व बधाई करता हू। नमकीन टीवी के सभी पात्र। बधाई के पात्र है, रिबेल फाउंडेशन हमेशा ही नमकीन टीवी के साथ रहेगा। इन्होंने आज जिस विषय पर फिल्म बनाई है लोग उनपर बात करने से भी डरते है इनकी हिम्मत की दाद देनी चाहियें और समाज मे सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए क्योंकि हम वर्षों से भारत देश मे सभी धर्मों के लोग रहते आये है और हमारा संविधान भी यही कहता है। इंसानियत का धर्म भी यही सिखाता है।

रिजवान रजा (निदेशक, नमकीन टी वी) ने कहा, “हम दर्शकों के लिए तरह-तरह के जबर्दस्त क्लॉविटी के मनोरंजक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए नमकीन टीवी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। हम अपने हर दर्शक को उसकी पसंद के अनुसार तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रम देखने की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर “पहल कौन करेगा” की लॉन्चिंग महज एक शुरुआत है। अगले कुछ महीनों पर इस प्लेटफॉर्म पर और भी दिलचस्प कंटेंट हम अपने दर्शकों के लिए पेश करेंगे।

अब जब तकनीक का दिनों दिन विकास हो रहा है और उपभोक्ताओं की आशाएं भी बदल रही है तो ऐसे समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म व्यक्तिगत पसंद के दिलचस्प और मनोरंजक कार्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करने के लिए एक जरूरी माध्यम के रूप में उभरे हैं। इससे हम कंटेंट को ग्रहण करने और दर्शकों के उसके साथ जुड़ने के तरीके को नए सिरे से पारिभाषित करने में सफल हुए हैं।“

“पहल कौन करेगा” में एक दमदार स्टार कास्ट का दावा किया गया है। कलाकारों में केशव आर्या और समाइरा खान शामिल है, जिन्होंने इस फ़िल्म में काफी जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है, जिससे दर्शक इस फ़िल्म को देखते हुए शुरू से अंत तक अपनी सीट से बंधे रहते हैं। इस सीरीज का निर्देशन मिथिलेश अविनाश और रिशु गुप्ता ने किया है, जिन्होंने काफी बेहतरीन ढंग और अनोखे सिनेमा के विजन के साथ इस सीरीज की कहानी को पेश किया है। यह वेब फिल्म एक ऐसे वर्ग के लोगों की गलत और बिगड़ी मानसिकता पर आधारित है, जो धर्म का सहारा लेकर लोगों को बांटते हैं और समाज में नफरत और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। 

फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ लोग दुनिया भर में मौजूद भाईचारे की कीमत पर दूसरे धर्मों के प्रति असहिष्णुता और धोखे का जाल बुनते हैं। फिल्म में जिंदगी की असल कहानी पेश कर इस मानसिकता को बदलने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत बताई गई है। यह फिल्म कई ज्वलंत मुददों पर सवाल खड़ा करती है और लोगों को सोचने के लिए मजबूर करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन