हम हिन्दुस्तानी ट्रस्ट ' द्वारा भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम जयंती का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जोनपुर । 'हम हिन्दुस्तानी ट्रस्ट 'की तरफ से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, भारत रत्न , एपीजे अब्दुल कलाम जयंती कार्यक्रम का आयोजन 'फरीदुल हक मेमोरियल पी०जी० कॉलेज' ,तालीमाबाद ,शबरहद , शाहगंज , जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में प्राचार्य डॉ०तबरेज आलम की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे कि कैसे महान वैज्ञानिक कलाम के बताए रास्ते पर चलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। 
 इस कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्शिया खातून, द्वितीय स्थान अभिषेक बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर हिमांशु प्रजापति रहे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अब्दुल रहमान दूसरे स्थान पर अंशिका बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर आराधना चौहान रही। क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शाहीन बानो ,दूसरे स्थान पर सचिन कश्यप तथा तीसरे स्थान पर अब्दुल रहमान रहे।
कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे जीवन में कलाम की क्या प्रासंगिकता है। अगर हम कलाम के बताए हुए रास्तों पर चलें तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता । इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तबरेज आलम ने कलाम की जीवनी याद करते हुए कहा कि हम तमाम कठिनाइयों के बावज़ूद भी कैसे अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। हमें जाति, धर्म, लिंग , अमीर , गरीब से ऊपर उठाकर सोचना पड़ेगा। कार्यक्रम में संयोजक अश्वनी कुमार यादव व प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया ।

 इस अवसर पर शिक्षक ओम प्रकाश चौरसिया ,सूर्य प्रकाश यादव ,डॉक्टर अनामिका पांडे, डॉ शिव प्रसाद यादव ,डा निजामुद्दीन, रियाज अहमद ,डॉक्टर संजय यादव , डॉक्टर पूजा रानी, कहकशा मैंम, डॉ राकेश सिंह ,डॉ रविंद्र यादव, डॉक्टर विनय यादव, वेद प्रकाश ,परशुराम विश्वकर्मा, उस्मान अहमद, जाहिद हसन ,मोहम्मद वामिक आदि शिक्षक गण तथा जय किसान आंदोलन की तरफ से अमर बहादुर, संत बहाल प्रजापति, एडवोकेट मानसिंह ,प्रवेश कुमार, अमन कश्यप, सचिन, रोशन, विष्णु यादव , अब्दुल रहमान व महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर