स्मृति ईरानी की हज पर गए पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाक़ात
० इरफ़ान राही ०
नई दिल्ली - दिल्ली के स्कोप कॉप्लेक्स में हज पर गए डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ से केंद्रीय अल्पसख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने समीक्षा बैठक की जिसमे देश के चुनिदा मेडिकल स्टाफ को आमंत्रित किया गया था साथ मे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने हज मेडिकल मिशन की रिपोर्ट पेश की साथ ही मंत्री ने हज ड्यूटी ओर हाजियों को आने वाली समस्याओं के बारे पूछा और आगे क्या सुधार हो सकता है उसके बारे में भी सुझाव पूछेजिसमे हाजियों के वेक्सीसिनेशन, हज बिल्डिंग, हाजियों की बीमारी,हाजियो को रियाईशी , हाजियो की ट्रेनिग , हरम के पास इंडियन वॉलिंटयर लगाने , ट्रांसपोर्ट, हाजियो के इलाज ,दवाईयां मेडिकल स्टाफ का चयन, ड्यूटी की टाइमिंग, स्टाफ की रियाईश, स्टाफ को वीकली ऑफ,हॉस्पिटल ओर डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाने और स्टाफ बढ़ाने पर सभी ने ज़ोर दिया । हाजियो की ओर भी समस्याओं के बारे विस्तार से चर्चा की ।इस मीटिंग में दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर आरीफ हुसैन बेहलिम ने मजबूती से समसस्याओ को उठाया ओर मीटिंग में डॉक्टर अबुमसूद ,डॉक्टर समसुद्दीन, डॉक्टर मोहिन सिद्दीकी,
डॉक्टर ज़किउद्दीन और डॉक्टर मेहज़ू केरला डॉक्टर वसीम यूसुफ महाराष्ट्र डॉक्टर फरहा सेफ कश्मीर डॉक्टर शाहिद मंसूरी डॉक्टर अदीब अंसारी डॉक्टर साकिब राजस्तान से ओर डॉक्टर हमीद रफ़ीक़ भट्ट ने भी हज पर आने वाली समस्यों पर सुधार पर सुझाव दिए।
नई दिल्ली - दिल्ली के स्कोप कॉप्लेक्स में हज पर गए डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ से केंद्रीय अल्पसख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने समीक्षा बैठक की जिसमे देश के चुनिदा मेडिकल स्टाफ को आमंत्रित किया गया था साथ मे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने हज मेडिकल मिशन की रिपोर्ट पेश की साथ ही मंत्री ने हज ड्यूटी ओर हाजियों को आने वाली समस्याओं के बारे पूछा और आगे क्या सुधार हो सकता है उसके बारे में भी सुझाव पूछेजिसमे हाजियों के वेक्सीसिनेशन, हज बिल्डिंग, हाजियों की बीमारी,हाजियो को रियाईशी , हाजियो की ट्रेनिग , हरम के पास इंडियन वॉलिंटयर लगाने , ट्रांसपोर्ट, हाजियो के इलाज ,दवाईयां मेडिकल स्टाफ का चयन, ड्यूटी की टाइमिंग, स्टाफ की रियाईश, स्टाफ को वीकली ऑफ,हॉस्पिटल ओर डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाने और स्टाफ बढ़ाने पर सभी ने ज़ोर दिया । हाजियो की ओर भी समस्याओं के बारे विस्तार से चर्चा की ।इस मीटिंग में दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर आरीफ हुसैन बेहलिम ने मजबूती से समसस्याओ को उठाया ओर मीटिंग में डॉक्टर अबुमसूद ,डॉक्टर समसुद्दीन, डॉक्टर मोहिन सिद्दीकी,
डॉक्टर ज़किउद्दीन और डॉक्टर मेहज़ू केरला डॉक्टर वसीम यूसुफ महाराष्ट्र डॉक्टर फरहा सेफ कश्मीर डॉक्टर शाहिद मंसूरी डॉक्टर अदीब अंसारी डॉक्टर साकिब राजस्तान से ओर डॉक्टर हमीद रफ़ीक़ भट्ट ने भी हज पर आने वाली समस्यों पर सुधार पर सुझाव दिए।
टिप्पणियाँ