इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2023 से विभूषित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने किया ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप और इंडो - इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2023 का आयोजन।  इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित इस भव्य आयोजन के तहत मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें बेसिक जानकारी दी गई। प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूर्व विधायक पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी,प्रोड्यूसर,डायरेक्टर संदीप मारवाह,
पूर्व एडवोकेट जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर रोमेश गौतम,दूरदर्शन की पूर्व महानिदेशक डॉक्टर नीलम महाजन,जाने माने गायक कुमार विशु,भाजपा माइनोरिटी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अहमद, एसएम खान,वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और ह्यूमन राइट्स के बारे में जानकारी दी। इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के 
चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि ह्यूमन राइट्स की जानकारी युवाओं,बुजुर्गों,महिलाओं सभी को होनी चाहिए,लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज भी इक्कीसवीं सदी में 70 से 75 प्रतिशत लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।इसे देखते हुए हमारी यह संस्था कर्म शालाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।ज्ञात हो कि इस मौके पर 60 से भी ज्यादा विभूतियों और प्रतिभाओं को इंडो -इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2023 से विभूषित किया गया।

सम्मान पाने वालों में शामिल पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी,संदीप मारवाह,भजन गायक कुमार विशु,वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह, डॉ रोमेश गौतम, एसएम खान,दीपा मेंदीरत्ता, एसएम खान,अब्दुल माजिद निजामी,पत्रकार संजीव श्रीवास्तव,रवींद्र चौधरी, डॉ दिव्या गोयल,सोशल एक्टिविस्ट इरफान अहमद,डॉक्टर नीलम महाजन,योगिता जी, कराटे ,बॉक्सिंग चैंपियन प्रियंका भट्टाचार्य,सोशल एक्टिविस्ट डॉ मिलन कर्मकार,गायक जुबिन सिन्हा,

सोशल वर्कर रजनी जोशी,समीर खान,सुभद्रा प्रभु गायकवाड़,विनोद शर्मा,एंकर निदा अहमद, निधि सिंह,डॉ मोहित मेहरोत्रा,पवन वर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर बिट्टू साजिद खान,एशियन गेम्स की प्रतिभागी राज कुमारी,लोकेश वर्मा,मोहम्मद माजिद अंसारी,पत्रकार अनिल अरोड़ा,चौधरी ए एन शाह,वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट,एशियन गेम्स के प्रतिभागी और गोल्ड मेडलिस्ट कृष्ण कुमार समानिया आदि।सबिता बानू ने राष्ट्रीय नृत्य पेश कर समा बांध दिया,जबकि समीर खान ने गीत गुनगुनाए।

कुमार विशु के गाते ही तालियां बजा उठीं। संस्था के नेशनल कन्वेनर अरुण बर्मन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।यीतु शर्मा ने मंच संचालन किया।संस्था की ओर से अमित सिंह,आजम गांधी,अरुण मिश्रा,प्रसन्न राउत,पूजा राउत,प्रज्ञा बर्मन,हिमांशी गुप्ता आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी