24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा
० आशा पटेल ० जोधपुर | जय नारायण व्यास विवि पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो रामनिवास शर्मा एवं सचिव डॉ लोकेन्द्र सिंह शक्तावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,सभी विधायक,प्रदेश के मंत्री,सांसद तथा केंद्रीय मंत्रियों को एक खुला लिखा है | जिसमे लिखा है कि राज्य के वित्त बजट की घोषणा हो गई ,किन्तु उच्च शिक्षा क्षेत्र को निराशा हाथ लगी l बजट में विश्वविद्यालय के विकास के लिए कोई राशि का प्रावधान नहीं किया गया l खाली पड़े पदों पर भरती के लिए किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई lविश्वविद्यालय बिना कुलपति के चल रहे हैं l विश्वविद्यालय के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स, सेवानिवृत्ति कार्मिकों के बकाया राशि का भुगतान लंबे समय से बकाया चल रहा है l विश्वविद्यालय में पेंशन भुगतान की खराब वित्तीय स्थिति के कारण, विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियां, स्थिर है तथा पेंशनर्स को पेंशन भुगतान के लिए पैसा भी नहीं है l जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय के 272 कार्मिकों को नवंबर, दिसंबर,जनवरी की पेंशन का भुगतान आज तक नहीं हुआ है l सातवें वेतन आयोग के अन...
टिप्पणियाँ