लीजेंड्स लीग ऑफ क्रिकेट भीलवाड़ा किंग्स की जबरदस्त तैयारी

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
रांची - लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के लिए भीलवाड़ा किंग्स ने जबरदस्त तैयारी की है। पिछले सीज़न की रनर-अप इस फ्रेंचाइजी का स्वामी विभिन्न व्यवसायों में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप है। इस बार के फ्रेंचाइज़ी सीज़न में 19 मैच होने की उम्मीद है और ये 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगे। मैच रांची, जम्मू, देहरादून, विशाखापत्तनम और सूरत जैसे शहरों में होंगे।

भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला गुजरात जाइंट्स, इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स के साथ-साथ सदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस टीम में इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज बने हुए हैं इसलिए यह टीम जीत की प्रबल दावेदार है। हाल में हुई नीलामी में 200 से अधिक खिलाड़ियों से 12 चुनिंदा खिलाड़ियों को लेकर भीलवाड़ा किंग्स और भी दमदार टीम बन गई है।

भीलवाड़ा किंग्स के सीईओ गुरप्रीत सरीन ने कहा, ‘‘जैसा कि हम सीज़न की शुरुआत कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि हमने जो अखंडता, लचीलापन और सौहार्द की नींव बनाई है, वह हमें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हमारी टीम की सूक्ष्म संरचना उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, और मैं उस सामूहिक भावना को देखने के लिए उत्साहित हूं जो मैदान के अंदर और बाहर भीलवाड़ा किंग्स को परिभाषित करेगी। सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि उस अदम्य भावना के लिए खेलें जो हमें भीलवाड़ा किंग्स के रूप में परिभाषित करती है।’’ 

अपनी टीम को लेकर उत्साहित भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने कहा लीजेंड्स लीग ऑफ क्रिकेट सीज़न 2 में दिग्गज खिलाड़ियों, सटीक रणनीतियों और खेल कौशल देखने का रोमांचक अनुभव मिलेगा। एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप मैदान और उसके बाहर भी सामाजिक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस लीग से जुड़ कर यह ग्रुप खेल को बड़े बदलाव का माध्यम बनाना चाहता है। यह ग्रुप जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जल और पर्यावरण, खाद्य सुरक्षा और रोजगार सभी क्षेत्रों में प्रगति के लिए लघु से मध्यम अवधि की परियोजनाएं चला रहा है। वर्तमान में फाउंडेशन का ‘स्वाभिमान भोज’ नामक एक विशिष्ट खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है,

 जिसके तहत 1 रुपये में भोजन करने की सुविधा है और अब तक 14,30,063 लाख से अधिक भोजन (मील) परोसे गए हैं। जवाहर फाउंडेशन ने 54 स्कूलों से साझेदारी कर डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों के माध्मय से 23,000 स्कूली छात्रों (40ः लड़कियां) के सर्टिफिकेशन में भी मदद की है। यह फाउंडेशन राजस्थान में लगे 2 वाटर एटीएम से 1,31,200 लीटर सुरक्षित पेयजल भी वितरित कर चुका है। इसका लाभ 1,366 पंजीकृत सदस्यों को मिला है।

रिजु झुनझुनवाला ने कहा, “ग्रुप में हम सभी उत्कृष्टता और टीम वर्क को महत्व देते हैं। पिछले सीज़न का उपविजेता होने का हमें गर्व है। इस सीज़न भी हमारे चाहने वालों को बेजोड़ खेल देखने का अवसर और यादगार अनुभव देंगे। हम यह लीग जीतने को लेकर उत्साहित हैं। लगातार दूसरे सीज़न लीजेंड्स लीग ऑफ क्रिकेट में भाग लेकर हम बहुत खुश हैं।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर