कांग्रेस की गारंटियों में मेवाड़ ने जताया विश्वास मिल रहा है जन समर्थन
उदयपुर । राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी अपनी सात गारंटी लेकर चुनाव मैदान में उतरी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां वर्तमान सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को जनता के बीच लेकर आए हैं वहीं अपने चुनावी मुद्दों में वे सात गारंटीया लेकर मतदाताओं के बीच उपस्थित हैं वैसे तो प्रदेशभर में योजनाएं और गारंटीयों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन मेवाड़ क्षेत्र के उदयपुर संभाग में इन गारंटीयों को अपार जन समर्थन मिल रहा है
उदयपुर संभाग की सह प्रभारी डॉक्टर जाहिदा शबनम लोगों के बीच इन गारंटीयों का प्रचार प्रसार करती है और विस्तार से उनके बारे में बताती हैं जिनमें ₹500 में गैस सिलेंडर- ₹10000 परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष देने की गारंटी- दो रुपए किलो में पशुपालकों का गोबर खरीदने की सरकार की गारंटी -फ्री लैपटॉप और टैबलेट गारंटी -बीमा की गारंटी और अन्य गारंटी कुल मिलाकर सात गारंटीयों को जब डॉक्टर जाहिदा शबनम विस्तार से अपार जनसमूह के बीच बताती हैं
तो लोगों के बीच और उत्सुकता हो जाती है कि यह गारंटी क्या है उन्हें कब मिलेगी क्योंकि यह सभी गारंटी आम आदमी को आर्थिक संबल प्रदान कर रही है -डा जाहिदा जब दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को बताती हैं कि आपको प्रतिवर्ष ₹10000 कांग्रेस सरकार आगामी सरकार बनने पर देगी तो महिलाएं काफी खुश होकर उत्साह से डॉक्टर जाहिदा को विश्वास दिलाती है कि अगली सरकार हम कांग्रेस पार्टी की ही बनवाएंगे
और सभी युवा बुजुर्ग महिलाएं कांग्रेस पार्टी की गारंटी में विश्वास जताकर उन्हें वोट देकर और मजबूत करेंगे- डॉक्टर जाहिदा शबनम बताती हैं कि पूरे उदयपुर संभाग में जिस क्षेत्र में वह जाती हैं महिलाएं उन्हें स्नेह और प्यार दे रही हैं ।-डॉक्टर जाहिदा बताती हैं कि वह गांव-गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर कांग्रेस की सात गारंटीयों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है साथ ही क्षेत्र की जनता का कहना है कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में अपना विश्वास जताते हैं फ्री लैपटॉप और टैबलेट गारंटी को भी युवाओं ने हाथों-हाथ लिया है युवा मतदाताओं का कहना है
कि डिजिटल के इस युग में सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप और टैबलेट मिलने पर वह अपनी पढ़ाई को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे डॉ. जा़हिदा मेवाड़ की त्याग बलिदान एवं शौर्य की पावन धरा से यह आह्वान करती है वचन लेती हैं, कि आप कांग्रेस के पक्ष में भारी तादाद में मतदान करें और राजस्थान में तीस साल से चली आ रही परिपाटी रिवाज को मेवाड़ कि इस धरा से बदलने का प्रण करें एवं हाथ के पंजे पर मुहर लगायें और कांग्रेस को जिताकर अपना हाथ जगन्नाथ करें।
टिप्पणियाँ