सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल ने न्यूज़ अराउंड द वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल ने वर्ल्ड ऑफ़ कल्चर एंड लिटरेचर-2023 का आयोजन किया | स्कूल की प्रधानाचार्या मिस शीना कालेंगा के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी तथा सोशल साइंस विषयों के प्रति जागरूकता जागृत करना रहा | इसी उत्सव में “न्यूज़ अराउंड दी वर्ल्ड” नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता की संयोजक अनु आनंद के अनुसार इसमें नौवीं कक्षा विद्यार्थियों की कुल आठ स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया |

 प्रतियोगिता में तीस से अधिक विद्यार्थियों ने ऑडियो-विसुअल माध्यम से रिपोर्टर तथा एंकर बनकर अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की | इन सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति, कंटेंट,कांफिडेंस तथा कम्युनिकेशन स्किल के आधार पर निर्णायक प्रोफ़ेसर एस. एस. डोगरा तथा आकृति हांडा- ने सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की चार सदस्या टीम को प्रथम, 

मेजबान सेंट मार्क्स वर्ल्ड स्कूल को द्वितीय तथा लांसर्स कान्वेंट स्कूल, प्रशांत विहार को तीसरे स्थान के लिए चुना | तीनों ही टीमों के बारह विद्यार्थियों को ट्राफी से सम्मानित भी किया गया | जबकि इस पूरी प्रतियोगिता का मंच सञ्चालन शिवांगी ने किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी