वी० डी० ऍम० शिक्षा निकेतन स्कूल जस्सोवाला के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट
देहरादून - वी० डी० ऍम० शिक्षा निकेतन स्कूल जस्सोवाला में वार्षिकोत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरपर्सन संजीव कुमार गुप्ता , प्रिंसिपल अनीता गुप्ता , नवीन ठाकुर और सत्य प्रकाश सिंह, गिरीश चंद पांडेपूर्व निदेशक एडिट उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल प्रिसिपल अनीता गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया।
पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही । बच्चों ने सलाम टू कलम थीम पर नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया। नवीन ठाकुर ने कहा की डॉ ए० पी० जे० भारत के महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वे राष्ट्रपति थे, इस मोके पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रुकसाना अंसारी , दीपिका और सभी शिक्षकगण मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ