खुशियां कितनी लाई दीवाली

० 
नेहा  ० 
देखो देखो आई दीवाली ,
खुशियां कितनी लाई दीवाली ।
छोड़ो ईर्षा , छोड़ो तकरार ,
दिल मे रखो बस प्यार प्यार।
दीपक का है पर्व ये
श्री राम की जीत का निष्कर्ष है ये। 
मिठाइयां हमे है बहुत है खानी,
सभी परेशानियों को है भगानी।

बस कर लो तुम इतना उपकार
पटाखे जलाना थोड़ा कम इस बार ,
नहीं तो हो जाएगा जीना दुश्वार।

० कक्षा 8 एफ
बिंदापुर कन्या विद्यालय
नयी दिल्ली ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर